gstraidहार्डवेअर कारोबारी बादशाह स्टील और सराफा कारोबारी गोविंददास सराफ के यहां शुक्रवार दोपहर को GST विभाग का दल पहुंचा दल ने पहुंचते ही दोनों फर्मों के कागजातो की जांच शुरू कर दी है इस दौरान दोनों फर्मों पर सुरक्षा के लिहाजा से पुलिस बल तैनात किया गया
gstraidबुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) बुरहानपुर में गोटियापीर क्षेत्र स्थित हार्डवअर कारोबारी बादशाह स्टील और कमल तिराहार के पास स्थित सराफा कारोबारी गोविंददास सराफ के यहां GST विभाग का जांच दल एक साथ पहुंचा दल के साथ स्थानीय पुलिस बल भी सुरक्षा के लिहाजा पहुंचा जांच दल ने दोनों फर्मो में पहुंचते ही खातों के कागजात की जांच शुरू कर दी इस दौरान चाहे ग्राहको हो या कोई अऩ्य किसी के भी फर्मो में प्रवेश पर रोक लगा दी गई सूचना मिलते ही दोनों फर्मो के बाहर मीडिया का जमावडा लग गया इस पर अफसरों ने बताया यह कार्यवाही अभी शुरू हुई है जिसके देररात तक चलने की संभावना है कार्यवाही पूरी होने के बाद भी कोई जानकारी दी जाएगी इस कार्यवाही के बाद शहर के सराफा और हार्डवेअर कारोबारियों के साथ साथ दूसरे कारोबारियों में भी हडकंप मच गया है अब जांच के पूरे होने का इंतजार है इसके बाद ही पता चल पाएगा कि जांच दल ने क्या कार्यवाही की
uttarakhandnewsउत्तराखंड में ऑनलाइन होगी राशन कार्ड बनाने की आवेदन प्रक्रिया



