यह खबर भी पढे – मंडी में बंद पडा तौल कांटा कब होगा शुरू
– लाखो रूपए से बने नीलामी शेड्स के खऱाब होने का अंदेशा
– मंडी प्रशासन जिम्मेदार अफसर कर्मचारी उदासीन



burhanpurmandinewsबुरहानपुर ( एग्रीकल्चर रिपोर्टर) मप्र शासन व्दारा किसानों की सुविधा के लिए कृषि उपज मंडिया स्थापित की है इन मंडियो में किसानो की सुविधा के लिए कई तरह सुविधाए है लेकिन बुरहानपुर कृषि उपज मंडी रेणुका रोड अनाज प्रांगण में मंडी प्रशासन और जिम्मेदार अफसर कर्मचारियो की लापरवाही और उदासीनता आसानी से देखी जा सकती है मंडी में किसानों की उपज के लिए जो नीलामी शेड्स बनाए गए है यहां पर दुपहिया चार पहिया वाहनों की पार्किंग आसानी से देखी जा सकती है ट्रेक्टर से उपज लेकर आने वाले किसानों के लिए अलग से एक ऐसा शेड बनाया गया है जहां सीधे ट्रेक्टर ट्रॉली खडी करके उपज नीलामी होती है बावजूद इसके अनाज नीलामी शेड्स में अनाज की लोडिंग अनलोडिंग के लिए ट्रेक्टर आसानी से खडे देखे जा सकते है
कपास मंडी प्रांगण के पास लाखो रूपए के दो डोम बनाए गए है इन दोनों डोम में भी व्यापारी मक्का व अन्य उपज से नमी कम करने के लिए उपज फैलाते है और इस उपज को फैलाने के लिए ट्रेक्टर की मदद ली जाती है
साथ ही इस डोम में भारी वाहन ट्रक भी खडे आसानी से देखे जा सकते है जानकारों का कहना है इससे लाखो रूपए के बनाए गए नीलामी शेड्स व डोम के खराब होने का खतरा बना रहता है लेकिन समझ के परे है मंडी प्रशासन और यहां पर तैनात जिम्मेदार अफसर कर्मचारी नीलामी शेड्स में पार्किंग, ट्रेक्टर ट्रॉली और ट्रक खडे होने को क्यों नहीं रोक रहे है
अब देखना यह है मंडी प्रशासन जिला प्रशासन मंडी प्रांगण में हो रही इस अव्यवस्था कैसे रोकते है यह देखने वाली बात होगी



