Tuesday, January 27, 2026
Burhānpur
scattered clouds
22.3 ° C
22.3 °
22.3 °
45 %
2kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
33 °
Sat
27 °

burhanpurnews,कुरआन मजीद हिफ्ज़ मुकम्मल करने पर रेहान खोकर को मुबारकबाद देते हुए दुवाओं से नवाजा गया।*

 

burhanpurnews,बुरहानपुर। शहर के समाजसेवी दिल्ली के सीएम रहे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रियाज़ फारुक खोकर के पुत्र साहबजादे मोहम्मद रेहान खोकर द्वारा कुरआन मजीद हिफ्ज़ मुकम्मल किया है यानी पवित्र ग्रंथ कुरआन शरीफ को कंठस्थ याद कर लिया है इस अवसर पर दीनियात सेंटर मकतब नूर शाह सूफी में दुआ का एहतेमाम किया गया एवं रेहान खोकर को मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर मौलाना नईम फैजी ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियावी पढ़ाई के साथ साथ दीनी तालीम पर गौर करना चाहिए, उन्होंने कहा कि हाफिजे कुरान रोज़े कयामत के दिन अपनी सात पुश्तों की बख़्शीश की अल्लाह से गुजारिश करेगा,जिसे अल्लाह काबूल कर लेगा और उनके सारे गुनाह माफ कर उन्हें जन्नत में भेज दिया जाएगा, उन्होंने कुरान मजीद पर रोशनी डालते हुए कहा कि एक बच्चा कुरान मुकम्मल करने में एक साल या ज्यादा से ज्यादा डेढ़ साल का वक्त लेता है, जबकि कुछ बच्चे कुरान मजीद को चंद महीनों में पूरा कर लेते हैं, लेकिन क़ुर्बान जाऊं अल्लाह की रहमतों पर मरते दम तक क़ुरान मजीद सीने में हिफाजत से रहता है, बीमारी हो या कुछ भी इंसान इसे नहीं भूलता है, दुनिया के हर मुसलमान के सीनों में कुरान मजीद पेवस्त है,

मौलाना इरफान साहब ने कहा कि कुरान पढ़ लेने भर से दुनिया और आख़िरत नहीं संवरने वाली, बल्कि कुरआनी तालीमात पर अमल करना भी जरूरी है। मौलाना ने बच्चों से कहा कि सीने में कुरान की दौलत आ जाने से अपने तर्जे जिंदगी को भी इसी के मुताबिक बदल लें।
लोगों को बुराई से रोकना और भलाई के कामों की तरफ बुलाना अहले ईमान पर फर्ज है।

मौलाना अतीक साहब ने कहा कि कुरान हमें सच बोलने, मजलूम की हिमायत करने और सब्र ओ शुक्र करने की तालीम देता है। हाफिज़ ए कुरान का अल्लाह के यहां बड़ा मुकाम है कुरान पूरी इंसानियत और मुसलमानो के लिए सबसे अजीम नेमत है,यह क़यामत तक के लिए इंसानों के लिए हिदायत है, दुनिया तक क़ुरान मजीद की हिफाजत की जिम्मेदारी अल्लाह ने अपने जिम्मे में ली है। इसे याद करना बड़े रुतबे की बात है,यह खुशी धन से नहीं बल्कि छात्र और उस्ताद की कड़ी मेहनत और अल्लाह के फ़ज़ल से होता है,

मौलाना शरफुद्दीन साहब ने कहा कि जो बच्चा कुरान को हिफ्ज करता है उसको अल्लाह बेशुमार इनामों से नवाज़ता है, उन्होंने कहा कुरान मजीद को हिफ्ज करने वाले बच्चे के मां-बाप कयामत के दिन अल्लाह उनके सर पर ताज पहनाएगा, जिसकी रोशनी सूरज से भी ज्यादा चमकदार होगी ,
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मदरसे के बच्चे एवं क्षेत्रवासि उपस्थित थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

burhanpurnews,कुरआन मजीद हिफ्ज़ मुकम्मल करने पर रेहान खोकर को मुबारकबाद देते हुए दुवाओं से नवाजा गया।*

 

burhanpurnews,बुरहानपुर। शहर के समाजसेवी दिल्ली के सीएम रहे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रियाज़ फारुक खोकर के पुत्र साहबजादे मोहम्मद रेहान खोकर द्वारा कुरआन मजीद हिफ्ज़ मुकम्मल किया है यानी पवित्र ग्रंथ कुरआन शरीफ को कंठस्थ याद कर लिया है इस अवसर पर दीनियात सेंटर मकतब नूर शाह सूफी में दुआ का एहतेमाम किया गया एवं रेहान खोकर को मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर मौलाना नईम फैजी ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियावी पढ़ाई के साथ साथ दीनी तालीम पर गौर करना चाहिए, उन्होंने कहा कि हाफिजे कुरान रोज़े कयामत के दिन अपनी सात पुश्तों की बख़्शीश की अल्लाह से गुजारिश करेगा,जिसे अल्लाह काबूल कर लेगा और उनके सारे गुनाह माफ कर उन्हें जन्नत में भेज दिया जाएगा, उन्होंने कुरान मजीद पर रोशनी डालते हुए कहा कि एक बच्चा कुरान मुकम्मल करने में एक साल या ज्यादा से ज्यादा डेढ़ साल का वक्त लेता है, जबकि कुछ बच्चे कुरान मजीद को चंद महीनों में पूरा कर लेते हैं, लेकिन क़ुर्बान जाऊं अल्लाह की रहमतों पर मरते दम तक क़ुरान मजीद सीने में हिफाजत से रहता है, बीमारी हो या कुछ भी इंसान इसे नहीं भूलता है, दुनिया के हर मुसलमान के सीनों में कुरान मजीद पेवस्त है,

मौलाना इरफान साहब ने कहा कि कुरान पढ़ लेने भर से दुनिया और आख़िरत नहीं संवरने वाली, बल्कि कुरआनी तालीमात पर अमल करना भी जरूरी है। मौलाना ने बच्चों से कहा कि सीने में कुरान की दौलत आ जाने से अपने तर्जे जिंदगी को भी इसी के मुताबिक बदल लें।
लोगों को बुराई से रोकना और भलाई के कामों की तरफ बुलाना अहले ईमान पर फर्ज है।

मौलाना अतीक साहब ने कहा कि कुरान हमें सच बोलने, मजलूम की हिमायत करने और सब्र ओ शुक्र करने की तालीम देता है। हाफिज़ ए कुरान का अल्लाह के यहां बड़ा मुकाम है कुरान पूरी इंसानियत और मुसलमानो के लिए सबसे अजीम नेमत है,यह क़यामत तक के लिए इंसानों के लिए हिदायत है, दुनिया तक क़ुरान मजीद की हिफाजत की जिम्मेदारी अल्लाह ने अपने जिम्मे में ली है। इसे याद करना बड़े रुतबे की बात है,यह खुशी धन से नहीं बल्कि छात्र और उस्ताद की कड़ी मेहनत और अल्लाह के फ़ज़ल से होता है,

मौलाना शरफुद्दीन साहब ने कहा कि जो बच्चा कुरान को हिफ्ज करता है उसको अल्लाह बेशुमार इनामों से नवाज़ता है, उन्होंने कहा कुरान मजीद को हिफ्ज करने वाले बच्चे के मां-बाप कयामत के दिन अल्लाह उनके सर पर ताज पहनाएगा, जिसकी रोशनी सूरज से भी ज्यादा चमकदार होगी ,
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मदरसे के बच्चे एवं क्षेत्रवासि उपस्थित थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpurnews,कुरआन मजीद हिफ्ज़ मुकम्मल करने पर रेहान खोकर को मुबारकबाद देते हुए दुवाओं से नवाजा गया।*

 

burhanpurnews,बुरहानपुर। शहर के समाजसेवी दिल्ली के सीएम रहे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रियाज़ फारुक खोकर के पुत्र साहबजादे मोहम्मद रेहान खोकर द्वारा कुरआन मजीद हिफ्ज़ मुकम्मल किया है यानी पवित्र ग्रंथ कुरआन शरीफ को कंठस्थ याद कर लिया है इस अवसर पर दीनियात सेंटर मकतब नूर शाह सूफी में दुआ का एहतेमाम किया गया एवं रेहान खोकर को मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर मौलाना नईम फैजी ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियावी पढ़ाई के साथ साथ दीनी तालीम पर गौर करना चाहिए, उन्होंने कहा कि हाफिजे कुरान रोज़े कयामत के दिन अपनी सात पुश्तों की बख़्शीश की अल्लाह से गुजारिश करेगा,जिसे अल्लाह काबूल कर लेगा और उनके सारे गुनाह माफ कर उन्हें जन्नत में भेज दिया जाएगा, उन्होंने कुरान मजीद पर रोशनी डालते हुए कहा कि एक बच्चा कुरान मुकम्मल करने में एक साल या ज्यादा से ज्यादा डेढ़ साल का वक्त लेता है, जबकि कुछ बच्चे कुरान मजीद को चंद महीनों में पूरा कर लेते हैं, लेकिन क़ुर्बान जाऊं अल्लाह की रहमतों पर मरते दम तक क़ुरान मजीद सीने में हिफाजत से रहता है, बीमारी हो या कुछ भी इंसान इसे नहीं भूलता है, दुनिया के हर मुसलमान के सीनों में कुरान मजीद पेवस्त है,

मौलाना इरफान साहब ने कहा कि कुरान पढ़ लेने भर से दुनिया और आख़िरत नहीं संवरने वाली, बल्कि कुरआनी तालीमात पर अमल करना भी जरूरी है। मौलाना ने बच्चों से कहा कि सीने में कुरान की दौलत आ जाने से अपने तर्जे जिंदगी को भी इसी के मुताबिक बदल लें।
लोगों को बुराई से रोकना और भलाई के कामों की तरफ बुलाना अहले ईमान पर फर्ज है।

मौलाना अतीक साहब ने कहा कि कुरान हमें सच बोलने, मजलूम की हिमायत करने और सब्र ओ शुक्र करने की तालीम देता है। हाफिज़ ए कुरान का अल्लाह के यहां बड़ा मुकाम है कुरान पूरी इंसानियत और मुसलमानो के लिए सबसे अजीम नेमत है,यह क़यामत तक के लिए इंसानों के लिए हिदायत है, दुनिया तक क़ुरान मजीद की हिफाजत की जिम्मेदारी अल्लाह ने अपने जिम्मे में ली है। इसे याद करना बड़े रुतबे की बात है,यह खुशी धन से नहीं बल्कि छात्र और उस्ताद की कड़ी मेहनत और अल्लाह के फ़ज़ल से होता है,

मौलाना शरफुद्दीन साहब ने कहा कि जो बच्चा कुरान को हिफ्ज करता है उसको अल्लाह बेशुमार इनामों से नवाज़ता है, उन्होंने कहा कुरान मजीद को हिफ्ज करने वाले बच्चे के मां-बाप कयामत के दिन अल्लाह उनके सर पर ताज पहनाएगा, जिसकी रोशनी सूरज से भी ज्यादा चमकदार होगी ,
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मदरसे के बच्चे एवं क्षेत्रवासि उपस्थित थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpurnews,कुरआन मजीद हिफ्ज़ मुकम्मल करने पर रेहान खोकर को मुबारकबाद देते हुए दुवाओं से नवाजा गया।*

 

burhanpurnews,बुरहानपुर। शहर के समाजसेवी दिल्ली के सीएम रहे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रियाज़ फारुक खोकर के पुत्र साहबजादे मोहम्मद रेहान खोकर द्वारा कुरआन मजीद हिफ्ज़ मुकम्मल किया है यानी पवित्र ग्रंथ कुरआन शरीफ को कंठस्थ याद कर लिया है इस अवसर पर दीनियात सेंटर मकतब नूर शाह सूफी में दुआ का एहतेमाम किया गया एवं रेहान खोकर को मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर मौलाना नईम फैजी ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियावी पढ़ाई के साथ साथ दीनी तालीम पर गौर करना चाहिए, उन्होंने कहा कि हाफिजे कुरान रोज़े कयामत के दिन अपनी सात पुश्तों की बख़्शीश की अल्लाह से गुजारिश करेगा,जिसे अल्लाह काबूल कर लेगा और उनके सारे गुनाह माफ कर उन्हें जन्नत में भेज दिया जाएगा, उन्होंने कुरान मजीद पर रोशनी डालते हुए कहा कि एक बच्चा कुरान मुकम्मल करने में एक साल या ज्यादा से ज्यादा डेढ़ साल का वक्त लेता है, जबकि कुछ बच्चे कुरान मजीद को चंद महीनों में पूरा कर लेते हैं, लेकिन क़ुर्बान जाऊं अल्लाह की रहमतों पर मरते दम तक क़ुरान मजीद सीने में हिफाजत से रहता है, बीमारी हो या कुछ भी इंसान इसे नहीं भूलता है, दुनिया के हर मुसलमान के सीनों में कुरान मजीद पेवस्त है,

मौलाना इरफान साहब ने कहा कि कुरान पढ़ लेने भर से दुनिया और आख़िरत नहीं संवरने वाली, बल्कि कुरआनी तालीमात पर अमल करना भी जरूरी है। मौलाना ने बच्चों से कहा कि सीने में कुरान की दौलत आ जाने से अपने तर्जे जिंदगी को भी इसी के मुताबिक बदल लें।
लोगों को बुराई से रोकना और भलाई के कामों की तरफ बुलाना अहले ईमान पर फर्ज है।

मौलाना अतीक साहब ने कहा कि कुरान हमें सच बोलने, मजलूम की हिमायत करने और सब्र ओ शुक्र करने की तालीम देता है। हाफिज़ ए कुरान का अल्लाह के यहां बड़ा मुकाम है कुरान पूरी इंसानियत और मुसलमानो के लिए सबसे अजीम नेमत है,यह क़यामत तक के लिए इंसानों के लिए हिदायत है, दुनिया तक क़ुरान मजीद की हिफाजत की जिम्मेदारी अल्लाह ने अपने जिम्मे में ली है। इसे याद करना बड़े रुतबे की बात है,यह खुशी धन से नहीं बल्कि छात्र और उस्ताद की कड़ी मेहनत और अल्लाह के फ़ज़ल से होता है,

मौलाना शरफुद्दीन साहब ने कहा कि जो बच्चा कुरान को हिफ्ज करता है उसको अल्लाह बेशुमार इनामों से नवाज़ता है, उन्होंने कहा कुरान मजीद को हिफ्ज करने वाले बच्चे के मां-बाप कयामत के दिन अल्लाह उनके सर पर ताज पहनाएगा, जिसकी रोशनी सूरज से भी ज्यादा चमकदार होगी ,
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मदरसे के बच्चे एवं क्षेत्रवासि उपस्थित थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles