madhyapradeshसरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है, लेकिन बुरहानपुर की रेणुका कृषि उपज मंडी में किसानों को हो रही भोजन की समस्या मंडी प्रशासन की अनदेखी को उजागर कर रही है। मंडी परिसर में किसानों और हम्मालों के लिए पहले 5 रूपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था थी, लेकिन पिछले 15 दिनों से यह “कृषक भोजनालय” बंद है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसान हरिराम ने बताया कई सालों से मंडी में कृषक भोजनालय बंद था जो कि दो महीने पहले शुरू हुआ इस भोजनालय के कारण किसानों को 5 रूपए में भरपेट भोजन मिलता था जिससे किसान को बाहर जाने की जरूरत नहीं होती थी लेकिन अब 15 दिन से कृषक भोजनालय बंद पडा है मंडी में उपज चोरी होने के डर से किसान मंडी के बाहर भोजन नहीं करने जा पा रहे है बाहर से भोजन मंगवाने पर किसानों को 200 से 300 रूपए खर्च करना पड रहे है किसानों ने मंडी प्रशासन से मांग की कि मंडी प्रशासन को जल्द से जल्द भोजनालय फिर से शुरू करना चाहिए।
किसानों की यह मांग है कि प्रशासन जल्द ही भोजनालय सेवा को पुनः शुरू करे, ताकि उन्हें मंडी में उपज बेचते समय भोजन की चिंता न हो और वे बिना किसी रुकावट के अपने कार्य कर सकें। किसानों को सस्ती भोजन सुविधा देना सरकार की जिम्मेदारी है और इस दिशा में त्वरित कदम उठाया जाना चाहिए।
यह खबर भी जरूर पढेhttps://burhanpurbusinessnews.co.in/biodiesel-know-which-biodiesel-shops-are-being-operated-in-which-district-of-madhya-pradesh/