burhanpurnews,बुरहानपुर (मंडी रिपोर्टर)madhyapradesh के burhanpur जिले की रेणुका रोड स्थ्ति कृषि उपज मंडी परिसर के इंटीग्रेटेड पैक हाउस कोल्ड स्टोरेज से 25 लाख रूपए की मशीनरी रहस्यमय ढंग से गायब होने का मामला गहराता जा रहा है मंडी प्रबंधन ने मामले की शिकारपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद शिकारपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी बोर्ड ने भी जांच शुरू करवा दी है बुधवार को इंदौर संयुक्त संचालक प्रवीणा चौधऱी की अगुवाई में चार सदस्यी दल ने मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल मीडिया को जांच की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई लेकिन बताया गया है 3 दिन में जांच दल अपनी जांच पूरी करके जांच प्रतिवेदन मंडी बोर्ड को सौंप देगा इसके बाद जो भी कार्यवाही होगी मंडी बोर्ड से ही होगी
हमने जांच दल बनाया है जिसमें चार सदस्य शामिल है जांच दल बुधवार से लगातार जांच कर रहे है जांच पूरी होने के बाद जांच प्रतिवेदन हेड ऑफिस भेज देंगे
हेड ऑफिस से जैसे निर्देश आएंगे वैसे कार्यवाही करेंगे – प्रवीण चौधरी – संयुक्त संचालक मंडी इंदौर



