पढे बुरहानपु कृषि उपज मंडी के अनाज नीलामी शेड्स बने पार्किंग पाईंट
burhanpurlatestnewsबुरहानपुर (हेल्थ रिपोर्टर) बुरहानपुर जिला अस्पताल परिसर में आवारा मवेशी इन दिनों आसानी प्रवेश कर रहे है इन मवेशियों ने जिला अस्पताल के ओपीडी के सामने बरामदे को अपनी आरामगाह बना ली है इन मवेशियों के गोबर से यहां आने वाले मरीजो और उनके परिजनों के फिसल कर घायल होने का खतरा बढ गया है यही नहीं देश प्रदेश के अन्य शहरो की तरह इन आवारा मवेशियों के लोगो पर हमला करनेकी भी आशंका बनी रहती है
प्रवेश व्दार में तकनीकी खराबी


हमारी टीम ने पडताल की कि आखिर आवारा मवेशी जिला अस्पताल में प्रवेश कैसे कर रहे है तो हमने पाया नए ट्रामा सेंटर से अस्पताल में आने वाले रास्ते से मवेशी आसानी से जिला अस्पताल पहुंच रहे है साथ ही जिला अस्पताल के मुख्य व्दारा पर फर्श पर मवेशियों के प्रवेश रोकने के लिए पाईप्स लगे है लेकिन इन पाईप्स के पास गैप होने से यह मवेशी इन गैप्स से जिला अस्पताल में प्रवेश कर रहे है

नागरिकों की मांग
शहर के समाजसेवियों और जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों व परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से यह मांग की है कि जिला अस्पताल में मवेशियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्यवाही करें मुख्य प्रवेश व्दार पर मवेशियों के प्रवेश रोकने के लिए फर्श पर जो पाईप्स लगाई गई है उसमें तकनीकी सुधार कर मवेशियों के प्रवेश पर रोक लगाने की व्यवस्था करें ताकि जिला अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजन सुरक्षित रहे



