burhanpurgoodnewsबुरहानपुर। क्षेत्रीय विकास को गति देने और ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बहुप्रतिक्षित दर्यापुर-जसौंदी रोड से फोफनार कला तक सड़क नवनिर्माण एवं डामरीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, मंडलाध्यक्ष नितीन महाजन, वैभव महाजन, दत्तु महाजन, नकुल पंडित, अखिलेश राठौर, तुषार महाजन, शुभम जैन, जयेश राउत, वीरेन्द्र पाटिल सहित ग्रामीणजन, किसान, जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि यह मार्ग अत्यंत जर्जर अवस्था में था। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती थी, जिससे किसानों को अपनी उपज परिवहन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया, जिसके बाद निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत इस मार्ग का संपूर्ण नवीनीकरण किया जा रहा है। लगभग 4.23 किलोमीटर लंबाई की इस सड़क का डामरीकरण होगा तथा सड़क को 3.75 मीटर चौड़ाई के साथ साइडर पट्टी मिलाकर कुल 7.5 मीटर तक विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण एजेंसी अगले 5 वर्षों तक मार्ग का संधारण भी करेगी, जिससे आने वाले वर्षों में ग्रामीणों को सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा मिलती रहेगी। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि दर्यापुर-जसौंदी रोड से फोफनार कला मुख्य मार्ग है। वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत आता है। इस मार्ग को जिले के मुख्य मार्गांे में शामिल करने हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, जल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत क्षेत्रों में लगातार कार्य हो रहे हैं। आने वाले समय में भी विकास कार्यों की यह श्रृंखला लगातार जारी रहेगी।
इस अवसर पर शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, मंडलाध्यक्ष नितीन महाजन, वैभव महाजन, दत्तु महाजन, नकुल पंडित, अखिलेश राठौर, तुषार महाजन, शुभम जैन, जयेश राउत, वीरेन्द्र पाटिल सहित ग्रामीणजन, किसान, जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि यह मार्ग अत्यंत जर्जर अवस्था में था। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती थी, जिससे किसानों को अपनी उपज परिवहन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया, जिसके बाद निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत इस मार्ग का संपूर्ण नवीनीकरण किया जा रहा है। लगभग 4.23 किलोमीटर लंबाई की इस सड़क का डामरीकरण होगा तथा सड़क को 3.75 मीटर चौड़ाई के साथ साइडर पट्टी मिलाकर कुल 7.5 मीटर तक विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण एजेंसी अगले 5 वर्षों तक मार्ग का संधारण भी करेगी, जिससे आने वाले वर्षों में ग्रामीणों को सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा मिलती रहेगी। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि दर्यापुर-जसौंदी रोड से फोफनार कला मुख्य मार्ग है। वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत आता है। इस मार्ग को जिले के मुख्य मार्गांे में शामिल करने हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, जल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत क्षेत्रों में लगातार कार्य हो रहे हैं। आने वाले समय में भी विकास कार्यों की यह श्रृंखला लगातार जारी रहेगी।
ग्रामीणों ने अर्चना चिटनिस का किया स्वागत, जताया आभार
सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ होते ही ग्रामीणों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी। ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि इस मार्ग के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यवसाय से जुड़े कार्यों में बड़ी सुविधा मिलेगी।




