burhanpurbreakingnews बुरहानपुर में SIR के काम में लापरवाही बरतने पर एक्शन
प्रत्येक मतदाता को SIR विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत फॉर्म पर पूरी जानकारी व् नाम भरकर अपने बूथ पर फॉर्म जमा करवाए – डिस्ट्रिक्ट आइकोन मह्नेद्र जैन
SIRबुरहानपुर नि.प्र. – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट आइकोन महेंद्र जैन ने SIR विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जन जन में जागरूकता हेतु संबोधित करते हुए आदर्श विद्यापीठ उ.मा. विद्यालय नया मोहल्ला , शासकीय सावित्री बाई फुले कन्या शाला बुरहानपुर ,सेंट टेरेसा उ.मा. विद्यालय बुरहानपुर , एवं सेंट जेवियर्स उ.मा विद्यालय जैनाबाद में इस देश की उन युवाओ को SIR के बारे में जानकारी देकर यह बताया की वर्तमान में SIR विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान मतदाता सूचि के अंतर्गत अपने घर के प्रत्येक मतदाता को आप यह कहे की मतदाता सूचि के अंतर्गत फॉर्म भरकर अपना नाम दर्ज कराए l जिससे की भारत निर्वाचन आयोग की जो मंशा है की चुनाव प्रक्रिया में वही मतदान का पात्रधारी हो जो इस भारत देश का नागरिक हो l
इस अवसर पर आदर्श विद्यापीठ प्राचार्य साधना शाह , सावित्री बाई फुले कन्या शाला वरिष्ठ शिक्षक संजय राउत , सेंट टेरेसा शाला प्राचार्य मोनी ग्रेस ,मेनेजर फिलिप फादर ,सेंट जेवियस की प्राचार्या के साथ साथ बहुत बड़ी संख्या में मतदाताओ के परिवारों की युवा पीढ़ी इस अवसर पर मौजूद थी l



