burhanpurbreakingnews बुरहानपुर में SIR के काम में लापरवाही बरतने पर एक्शन
बुरहानपुर वार्ड क्रमांक 35 राजपुरा में युवाओं की सराहनीय पहल — SIR फॉर्म भरने का अभियान जारी
“सोहेल शेख की अगुवाई में राजपुरा में जारी SIR फॉर्म सेवा — क्षेत्र में बनी चर्चा का केंद्र”
burhanpurlatestnewsबुरहानपुर- वार्ड नम्बर 35 राजपुरा क्षेत्र में युवाओं द्वारा SIR फॉर्म भरने का एक सराहनीय और संगठित अभियान चलाया जा रहा है। मोहल्ले के युवाओ के इस प्रयास ने स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की है। यह सेवा पिछले 10 से 12 दिनों से लगातार चलाई जा रही है, जिससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिल चुका है।
इस कार्य के लिए प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक विशेष व्यवस्था की गई है।
जिन व्यक्तियों के SIR फॉर्म अब तक नहीं भरे गए हैं, वे नीचे दिए गए पते पर उपस्थित होकर अपना फॉर्म भरवा सकते हैं—
पता — राजपुरा, तुलसीराम टेंट हाउस के पास, अग्रवाल डॉक्टर के बाजू में।
इस अभियान में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे प्रमुख युवक—
सोहेल शेख, समीर असलम खान, राजा भाई, आकिल भाई
लगातार मेहनत और समर्पण के साथ जनता की सहायता कर रहे हैं।
सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि सोहेल शेख ने इस सेवा कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपना कार्यालय जाना तक बंद कर दिया है। सुबह से लेकर देर शाम तक वे निरंतर SIR मामलों को देखने और लोगों की सहायता करने में जुटे रहते हैं। उनका यह त्याग और समर्पण पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
स्थानीय नागरिकों ने इन युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि ऐसी सेवाभावना से समाज में जागरूकता और आपसी सहयोग की भावना बढ़ती है।
राजपुरा क्षेत्र में चल रहा यह अभियान निस्संदेह एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरा है।



