Tuesday, January 27, 2026
Burhānpur
broken clouds
31.4 ° C
31.4 °
31.4 °
32 %
5.2kmh
55 %
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
30 °
Fri
32 °
Sat
34 °

mpcongress जर्जर रोड की समस्या को लेकर रोड पर उतरी रविंद्र – रिंकू की कांग्रेस सेना !

यह खबर जरूर पढें -madhyapradesh के इस जिले में ग्रामीण युवक ने कैसे पेश की ईमानदारी की मिसाल

mpcongress मप्र कांग्रेस कमेटी ने अपने संगठन सृजन अभियान के बाद जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया सभी जिलाध्यक्षों की दिल्ली में राहुल गांधी के व्दारा ट्रेनिंग भी हो गई है ट्रेनिंग के बाद लौटे दोनों अध्य़क्ष पूर्व विधायक व नवनियुक्त कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविंद्र महाजन और शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने शहर व शहर के आसपास से गुजर रहे नेशनल हाईवे की जर्जर हालत को मुद्दा बनाकर सिंधीबस्ती चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया और सत्ताधारी दल बीजेपी व उनके जनप्रतिनिधियों को जमकर लताड लगाई

धऱना स्थल पर अफसरों के नहीं आने से गुस्सा

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार जर्जर रोड की समस्या को लेकर कांग्रेस कमेटी के धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाना था पहले अफसरों ने धऱना स्थल पर ज्ञापन लेने के लिए आने की हामी भरी लेकिन एन वक्त पर अफसरों ने व्यस्तता का बहाना बना कर मना कर दिया जिससे कांग्रेसियों गुस्सा आ गया कांग्रेस नेताओं ने अपने भाषणों में जिला प्रशासन के अफसरों को सार्वजनिक रूप से नसीहत दी कि भाजपा नेताओं की चापलूसी करने की बजाए जनसमस्याओ के समाधान में ध्यान दे

शहर कांग्रेस अध्यक्ष की चेतावनी

नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए चेतावनी दी अगर 15 दिन के भीतर सडको की ठीक से मरम्मत नहीं हुई तो विधायक और सांसद के घर का कांग्रेस व्दारा घेराव करेंगी

धरना स्थल में यह नेता रहे मौजूद

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल ने बताया कांग्रेस का धरना काफी सफल रहा सभी ने बढचढ कर हिस्सा लिया जनता ने भी इस धरना प्रदर्शन को सराहाया उन्होने बताया धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रिंकु टांक, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविंद्र महाजन, कांग्रेस जिला प्रभारी ग्यारसीलाल रावत, हमीद काजी, इंद्रसेन देशमुख, फरीद काजी, शैली कीर, इदरीश खान, शेख रुस्तम, आदित्यवीर सिंह ठाकुर, डॉ तारिक, मीनाक्षी महाजन, मुकेश बुनगाल, सरिता भगत, कैलाश यावतकर, वाजिद इकबाल, उबेद शेख, देवेश्वर ठाकुर, हमिद डायमंड, फहीम हाशमी, मुन्ना यादव, एहफाज मीर, एडवोकेट हफीजउद्दीन, सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम कॉटनवाला, संजय चौकसे, अकिल औलिया, अजय रघुवंशी, जहीर अब्बास, इनाम अंसारी, आसिफ खान, हाफिज मंसूरी, विनोद मोरे, शाहिद बंदा, वीरेंद्र चंदन, नोमान भाई, असगर चौधरी, आरिफ मैकेनिक, केडी पटेल, डॉक्टर इमरान खान, महेंद्र चौकसे, शेख इमरान, सोहराब कुरैशी, भावेश सिंह तोमर, साजिद खान, आशीष भगत, अरुण महाराज जोशी, साजिद अंसारी, असलम खान, अकरम पठान, राजकुमार बछवानी, अशोक पाटिल, पप्पू पाटिल, उबैदुल्लाह, वसीम बक्श, शहजाद नूर, अमजद खान, रियाज उल हक अंसारी, डॉ हारून, जिया अंसारी, संतोष साने, रविंद्र महाजन लालबाग, कैलाश पाटिल, आकाश राठौर, हुजैफा मुलायमवाला, हूमैर काजी, रफीक मंसूरी, नईम भाई, जमील चौहान, एडवोकेट हनीफ, डॉ फिरोज, नफीस खान, साबिर खान, रफीक खोखर, कृष्ण कुमार सुखवानी, प्रमोद कुमार जैन, प्रवीण टैंभूरने, बंडु देशमुख, दीपक जंगाले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर फरीद काजी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल द्वारा दी गई।

यह खबर आपके काम की है जरूर पढें – madhyapradesh के इस जिले में गणेश उत्सव के दौरान नागरिकों की त्वरित सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग का नवाचार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

mpcongress जर्जर रोड की समस्या को लेकर रोड पर उतरी रविंद्र – रिंकू की कांग्रेस सेना !

यह खबर जरूर पढें -madhyapradesh के इस जिले में ग्रामीण युवक ने कैसे पेश की ईमानदारी की मिसाल

mpcongress मप्र कांग्रेस कमेटी ने अपने संगठन सृजन अभियान के बाद जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया सभी जिलाध्यक्षों की दिल्ली में राहुल गांधी के व्दारा ट्रेनिंग भी हो गई है ट्रेनिंग के बाद लौटे दोनों अध्य़क्ष पूर्व विधायक व नवनियुक्त कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविंद्र महाजन और शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने शहर व शहर के आसपास से गुजर रहे नेशनल हाईवे की जर्जर हालत को मुद्दा बनाकर सिंधीबस्ती चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया और सत्ताधारी दल बीजेपी व उनके जनप्रतिनिधियों को जमकर लताड लगाई

धऱना स्थल पर अफसरों के नहीं आने से गुस्सा

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार जर्जर रोड की समस्या को लेकर कांग्रेस कमेटी के धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाना था पहले अफसरों ने धऱना स्थल पर ज्ञापन लेने के लिए आने की हामी भरी लेकिन एन वक्त पर अफसरों ने व्यस्तता का बहाना बना कर मना कर दिया जिससे कांग्रेसियों गुस्सा आ गया कांग्रेस नेताओं ने अपने भाषणों में जिला प्रशासन के अफसरों को सार्वजनिक रूप से नसीहत दी कि भाजपा नेताओं की चापलूसी करने की बजाए जनसमस्याओ के समाधान में ध्यान दे

शहर कांग्रेस अध्यक्ष की चेतावनी

नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए चेतावनी दी अगर 15 दिन के भीतर सडको की ठीक से मरम्मत नहीं हुई तो विधायक और सांसद के घर का कांग्रेस व्दारा घेराव करेंगी

धरना स्थल में यह नेता रहे मौजूद

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल ने बताया कांग्रेस का धरना काफी सफल रहा सभी ने बढचढ कर हिस्सा लिया जनता ने भी इस धरना प्रदर्शन को सराहाया उन्होने बताया धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रिंकु टांक, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविंद्र महाजन, कांग्रेस जिला प्रभारी ग्यारसीलाल रावत, हमीद काजी, इंद्रसेन देशमुख, फरीद काजी, शैली कीर, इदरीश खान, शेख रुस्तम, आदित्यवीर सिंह ठाकुर, डॉ तारिक, मीनाक्षी महाजन, मुकेश बुनगाल, सरिता भगत, कैलाश यावतकर, वाजिद इकबाल, उबेद शेख, देवेश्वर ठाकुर, हमिद डायमंड, फहीम हाशमी, मुन्ना यादव, एहफाज मीर, एडवोकेट हफीजउद्दीन, सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम कॉटनवाला, संजय चौकसे, अकिल औलिया, अजय रघुवंशी, जहीर अब्बास, इनाम अंसारी, आसिफ खान, हाफिज मंसूरी, विनोद मोरे, शाहिद बंदा, वीरेंद्र चंदन, नोमान भाई, असगर चौधरी, आरिफ मैकेनिक, केडी पटेल, डॉक्टर इमरान खान, महेंद्र चौकसे, शेख इमरान, सोहराब कुरैशी, भावेश सिंह तोमर, साजिद खान, आशीष भगत, अरुण महाराज जोशी, साजिद अंसारी, असलम खान, अकरम पठान, राजकुमार बछवानी, अशोक पाटिल, पप्पू पाटिल, उबैदुल्लाह, वसीम बक्श, शहजाद नूर, अमजद खान, रियाज उल हक अंसारी, डॉ हारून, जिया अंसारी, संतोष साने, रविंद्र महाजन लालबाग, कैलाश पाटिल, आकाश राठौर, हुजैफा मुलायमवाला, हूमैर काजी, रफीक मंसूरी, नईम भाई, जमील चौहान, एडवोकेट हनीफ, डॉ फिरोज, नफीस खान, साबिर खान, रफीक खोखर, कृष्ण कुमार सुखवानी, प्रमोद कुमार जैन, प्रवीण टैंभूरने, बंडु देशमुख, दीपक जंगाले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर फरीद काजी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल द्वारा दी गई।

यह खबर आपके काम की है जरूर पढें – madhyapradesh के इस जिले में गणेश उत्सव के दौरान नागरिकों की त्वरित सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग का नवाचार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Latest Articles

mpcongress जर्जर रोड की समस्या को लेकर रोड पर उतरी रविंद्र – रिंकू की कांग्रेस सेना !

यह खबर जरूर पढें -madhyapradesh के इस जिले में ग्रामीण युवक ने कैसे पेश की ईमानदारी की मिसाल

mpcongress मप्र कांग्रेस कमेटी ने अपने संगठन सृजन अभियान के बाद जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया सभी जिलाध्यक्षों की दिल्ली में राहुल गांधी के व्दारा ट्रेनिंग भी हो गई है ट्रेनिंग के बाद लौटे दोनों अध्य़क्ष पूर्व विधायक व नवनियुक्त कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविंद्र महाजन और शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने शहर व शहर के आसपास से गुजर रहे नेशनल हाईवे की जर्जर हालत को मुद्दा बनाकर सिंधीबस्ती चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया और सत्ताधारी दल बीजेपी व उनके जनप्रतिनिधियों को जमकर लताड लगाई

धऱना स्थल पर अफसरों के नहीं आने से गुस्सा

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार जर्जर रोड की समस्या को लेकर कांग्रेस कमेटी के धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाना था पहले अफसरों ने धऱना स्थल पर ज्ञापन लेने के लिए आने की हामी भरी लेकिन एन वक्त पर अफसरों ने व्यस्तता का बहाना बना कर मना कर दिया जिससे कांग्रेसियों गुस्सा आ गया कांग्रेस नेताओं ने अपने भाषणों में जिला प्रशासन के अफसरों को सार्वजनिक रूप से नसीहत दी कि भाजपा नेताओं की चापलूसी करने की बजाए जनसमस्याओ के समाधान में ध्यान दे

शहर कांग्रेस अध्यक्ष की चेतावनी

नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए चेतावनी दी अगर 15 दिन के भीतर सडको की ठीक से मरम्मत नहीं हुई तो विधायक और सांसद के घर का कांग्रेस व्दारा घेराव करेंगी

धरना स्थल में यह नेता रहे मौजूद

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल ने बताया कांग्रेस का धरना काफी सफल रहा सभी ने बढचढ कर हिस्सा लिया जनता ने भी इस धरना प्रदर्शन को सराहाया उन्होने बताया धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रिंकु टांक, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविंद्र महाजन, कांग्रेस जिला प्रभारी ग्यारसीलाल रावत, हमीद काजी, इंद्रसेन देशमुख, फरीद काजी, शैली कीर, इदरीश खान, शेख रुस्तम, आदित्यवीर सिंह ठाकुर, डॉ तारिक, मीनाक्षी महाजन, मुकेश बुनगाल, सरिता भगत, कैलाश यावतकर, वाजिद इकबाल, उबेद शेख, देवेश्वर ठाकुर, हमिद डायमंड, फहीम हाशमी, मुन्ना यादव, एहफाज मीर, एडवोकेट हफीजउद्दीन, सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम कॉटनवाला, संजय चौकसे, अकिल औलिया, अजय रघुवंशी, जहीर अब्बास, इनाम अंसारी, आसिफ खान, हाफिज मंसूरी, विनोद मोरे, शाहिद बंदा, वीरेंद्र चंदन, नोमान भाई, असगर चौधरी, आरिफ मैकेनिक, केडी पटेल, डॉक्टर इमरान खान, महेंद्र चौकसे, शेख इमरान, सोहराब कुरैशी, भावेश सिंह तोमर, साजिद खान, आशीष भगत, अरुण महाराज जोशी, साजिद अंसारी, असलम खान, अकरम पठान, राजकुमार बछवानी, अशोक पाटिल, पप्पू पाटिल, उबैदुल्लाह, वसीम बक्श, शहजाद नूर, अमजद खान, रियाज उल हक अंसारी, डॉ हारून, जिया अंसारी, संतोष साने, रविंद्र महाजन लालबाग, कैलाश पाटिल, आकाश राठौर, हुजैफा मुलायमवाला, हूमैर काजी, रफीक मंसूरी, नईम भाई, जमील चौहान, एडवोकेट हनीफ, डॉ फिरोज, नफीस खान, साबिर खान, रफीक खोखर, कृष्ण कुमार सुखवानी, प्रमोद कुमार जैन, प्रवीण टैंभूरने, बंडु देशमुख, दीपक जंगाले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर फरीद काजी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल द्वारा दी गई।

यह खबर आपके काम की है जरूर पढें – madhyapradesh के इस जिले में गणेश उत्सव के दौरान नागरिकों की त्वरित सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग का नवाचार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

mpcongress जर्जर रोड की समस्या को लेकर रोड पर उतरी रविंद्र – रिंकू की कांग्रेस सेना !

यह खबर जरूर पढें -madhyapradesh के इस जिले में ग्रामीण युवक ने कैसे पेश की ईमानदारी की मिसाल

mpcongress मप्र कांग्रेस कमेटी ने अपने संगठन सृजन अभियान के बाद जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया सभी जिलाध्यक्षों की दिल्ली में राहुल गांधी के व्दारा ट्रेनिंग भी हो गई है ट्रेनिंग के बाद लौटे दोनों अध्य़क्ष पूर्व विधायक व नवनियुक्त कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविंद्र महाजन और शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने शहर व शहर के आसपास से गुजर रहे नेशनल हाईवे की जर्जर हालत को मुद्दा बनाकर सिंधीबस्ती चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया और सत्ताधारी दल बीजेपी व उनके जनप्रतिनिधियों को जमकर लताड लगाई

धऱना स्थल पर अफसरों के नहीं आने से गुस्सा

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार जर्जर रोड की समस्या को लेकर कांग्रेस कमेटी के धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाना था पहले अफसरों ने धऱना स्थल पर ज्ञापन लेने के लिए आने की हामी भरी लेकिन एन वक्त पर अफसरों ने व्यस्तता का बहाना बना कर मना कर दिया जिससे कांग्रेसियों गुस्सा आ गया कांग्रेस नेताओं ने अपने भाषणों में जिला प्रशासन के अफसरों को सार्वजनिक रूप से नसीहत दी कि भाजपा नेताओं की चापलूसी करने की बजाए जनसमस्याओ के समाधान में ध्यान दे

शहर कांग्रेस अध्यक्ष की चेतावनी

नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए चेतावनी दी अगर 15 दिन के भीतर सडको की ठीक से मरम्मत नहीं हुई तो विधायक और सांसद के घर का कांग्रेस व्दारा घेराव करेंगी

धरना स्थल में यह नेता रहे मौजूद

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल ने बताया कांग्रेस का धरना काफी सफल रहा सभी ने बढचढ कर हिस्सा लिया जनता ने भी इस धरना प्रदर्शन को सराहाया उन्होने बताया धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रिंकु टांक, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविंद्र महाजन, कांग्रेस जिला प्रभारी ग्यारसीलाल रावत, हमीद काजी, इंद्रसेन देशमुख, फरीद काजी, शैली कीर, इदरीश खान, शेख रुस्तम, आदित्यवीर सिंह ठाकुर, डॉ तारिक, मीनाक्षी महाजन, मुकेश बुनगाल, सरिता भगत, कैलाश यावतकर, वाजिद इकबाल, उबेद शेख, देवेश्वर ठाकुर, हमिद डायमंड, फहीम हाशमी, मुन्ना यादव, एहफाज मीर, एडवोकेट हफीजउद्दीन, सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम कॉटनवाला, संजय चौकसे, अकिल औलिया, अजय रघुवंशी, जहीर अब्बास, इनाम अंसारी, आसिफ खान, हाफिज मंसूरी, विनोद मोरे, शाहिद बंदा, वीरेंद्र चंदन, नोमान भाई, असगर चौधरी, आरिफ मैकेनिक, केडी पटेल, डॉक्टर इमरान खान, महेंद्र चौकसे, शेख इमरान, सोहराब कुरैशी, भावेश सिंह तोमर, साजिद खान, आशीष भगत, अरुण महाराज जोशी, साजिद अंसारी, असलम खान, अकरम पठान, राजकुमार बछवानी, अशोक पाटिल, पप्पू पाटिल, उबैदुल्लाह, वसीम बक्श, शहजाद नूर, अमजद खान, रियाज उल हक अंसारी, डॉ हारून, जिया अंसारी, संतोष साने, रविंद्र महाजन लालबाग, कैलाश पाटिल, आकाश राठौर, हुजैफा मुलायमवाला, हूमैर काजी, रफीक मंसूरी, नईम भाई, जमील चौहान, एडवोकेट हनीफ, डॉ फिरोज, नफीस खान, साबिर खान, रफीक खोखर, कृष्ण कुमार सुखवानी, प्रमोद कुमार जैन, प्रवीण टैंभूरने, बंडु देशमुख, दीपक जंगाले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर फरीद काजी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल द्वारा दी गई।

यह खबर आपके काम की है जरूर पढें – madhyapradesh के इस जिले में गणेश उत्सव के दौरान नागरिकों की त्वरित सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग का नवाचार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles