Monday, January 26, 2026
Burhānpur
clear sky
29.6 ° C
29.6 °
29.6 °
27 %
5kmh
5 %
Mon
31 °
Tue
32 °
Wed
30 °
Thu
30 °
Fri
33 °

petrolpumpscam पेट्रोल पंप में नापतौल में गडबडी पर ग्राहक ने किया हंगामा, पंप संचालक पर धोखाधडी का आरोप

 

पेट्रोल पंप पर उपभोक्ता ने पेट्रोल चोरी का लगाया आरोप, एक बूंद पेट्रोल नहीं गिरी 18 रुपये 36 पैसे बताने लगी मशीन, नापतोल विभाग में करेंगे शिकायत

बुरहानपुर जिला अस्पताल की यह खबर भी जरूर पढे 

खबर क्या है ?

petrolpumpscamबुरहानपुर के खंडवा रोड स्थित पेट्रोल पंप में रविवार शाम उस समय भीड लग गई जब एक कमर अली नामक ग्राहक ने पेट्रोल पंप में नापतौल की गडबडी होने पर पंप संचालक पर धोखाधडी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया उन्होंने कर्मचारी से कहा कि टंकी में पेट्रोल ऊपर से डालें लेकिन उनके मुताबिक, टंकी में एक बूंद भी पेट्रोल नहीं गिरी फिर भी, पेट्रोल पंप के मीटर पर 18 रुपए 36 पैसे का बिल दिख गया। कमर अली ने कहा कि जब पेट्रोल आया ही नहीं, तो मीटर पैसे कैसे दिखा रहा है विरोध करने पर कर्मचारियों ने इसे डंपिंग” या टेक्निकल फॉल्ट बताया। लेकिन कमर अली का कहना है क्या रोज यहां आने वाले सैकड़ों ग्राहकों के साथ भी यही टेक्निकल फॉल्ट होता है । गरीब मजदूर लोग भी यहां भरोसा करके पेट्रोल डलवाते हैं। अगर मशीन में गड़बड़ी है, तो यह जनता के साथ सीधी धोखाधड़ी है।कमर अली ने मामले की शिकायत नापतोल विभाग में करने की बात कही है और मशीनों की तुरंत जांच की मांग की है। पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि यहां टेक्निकल इशू है जो हजारो घंटो में एक बार होता है। ऐसी समस्या आने पर मीटर स्वयं बंद हो जाता है।

जानिए किसने निकाली ताप्ती नदी में नाव में तिरंगा यात्रा

जिम्मेदार कौन

जिले संचालित पेट्रोल पंपों से हजारो वाहन चालक पेट्रोल भरवाते है लेकिन अधिकतर वाहन एवरेज सही नहीं देते है तो ग्राहक यह सोचता है कि उसके वाहन में खराबी है मेकेनिक को दिखाने पर मेकेनिक बताता है वाहन सही है ऐसे में ग्राहक का शक जाता है पेट्रोल पंप में गडबडी है लेकिन ग्राहक असहाय होकर कुछ नहीं कर पाता लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद यह सवाल खडा हो रहा है पेट्रोल पंपो में नापतौल में गडबडी है चूंकि इसे साबित करना काफी तकनीकी होता है ऐसे में नापतौल विभाग को नियमित पेट्रोल पंपो की चेकिंग करना चाहिए अगर नापतौल विभाग नियमित चेकिंग करें जिले में संचालित तथाकथित पेट्रोल पंपो पर गडबडी होती भी होगी तो इससे ग्राहकों को सही माप में पेट्रोल डीजल मिलना शुरू हो जाएगा

बुरहानपुर की दीदीयों ने तैयार की ईको फ्रेंडली राखियां

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

petrolpumpscam पेट्रोल पंप में नापतौल में गडबडी पर ग्राहक ने किया हंगामा, पंप संचालक पर धोखाधडी का आरोप

 

पेट्रोल पंप पर उपभोक्ता ने पेट्रोल चोरी का लगाया आरोप, एक बूंद पेट्रोल नहीं गिरी 18 रुपये 36 पैसे बताने लगी मशीन, नापतोल विभाग में करेंगे शिकायत

बुरहानपुर जिला अस्पताल की यह खबर भी जरूर पढे 

खबर क्या है ?

petrolpumpscamबुरहानपुर के खंडवा रोड स्थित पेट्रोल पंप में रविवार शाम उस समय भीड लग गई जब एक कमर अली नामक ग्राहक ने पेट्रोल पंप में नापतौल की गडबडी होने पर पंप संचालक पर धोखाधडी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया उन्होंने कर्मचारी से कहा कि टंकी में पेट्रोल ऊपर से डालें लेकिन उनके मुताबिक, टंकी में एक बूंद भी पेट्रोल नहीं गिरी फिर भी, पेट्रोल पंप के मीटर पर 18 रुपए 36 पैसे का बिल दिख गया। कमर अली ने कहा कि जब पेट्रोल आया ही नहीं, तो मीटर पैसे कैसे दिखा रहा है विरोध करने पर कर्मचारियों ने इसे डंपिंग” या टेक्निकल फॉल्ट बताया। लेकिन कमर अली का कहना है क्या रोज यहां आने वाले सैकड़ों ग्राहकों के साथ भी यही टेक्निकल फॉल्ट होता है । गरीब मजदूर लोग भी यहां भरोसा करके पेट्रोल डलवाते हैं। अगर मशीन में गड़बड़ी है, तो यह जनता के साथ सीधी धोखाधड़ी है।कमर अली ने मामले की शिकायत नापतोल विभाग में करने की बात कही है और मशीनों की तुरंत जांच की मांग की है। पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि यहां टेक्निकल इशू है जो हजारो घंटो में एक बार होता है। ऐसी समस्या आने पर मीटर स्वयं बंद हो जाता है।

जानिए किसने निकाली ताप्ती नदी में नाव में तिरंगा यात्रा

जिम्मेदार कौन

जिले संचालित पेट्रोल पंपों से हजारो वाहन चालक पेट्रोल भरवाते है लेकिन अधिकतर वाहन एवरेज सही नहीं देते है तो ग्राहक यह सोचता है कि उसके वाहन में खराबी है मेकेनिक को दिखाने पर मेकेनिक बताता है वाहन सही है ऐसे में ग्राहक का शक जाता है पेट्रोल पंप में गडबडी है लेकिन ग्राहक असहाय होकर कुछ नहीं कर पाता लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद यह सवाल खडा हो रहा है पेट्रोल पंपो में नापतौल में गडबडी है चूंकि इसे साबित करना काफी तकनीकी होता है ऐसे में नापतौल विभाग को नियमित पेट्रोल पंपो की चेकिंग करना चाहिए अगर नापतौल विभाग नियमित चेकिंग करें जिले में संचालित तथाकथित पेट्रोल पंपो पर गडबडी होती भी होगी तो इससे ग्राहकों को सही माप में पेट्रोल डीजल मिलना शुरू हो जाएगा

बुरहानपुर की दीदीयों ने तैयार की ईको फ्रेंडली राखियां

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Latest Articles

petrolpumpscam पेट्रोल पंप में नापतौल में गडबडी पर ग्राहक ने किया हंगामा, पंप संचालक पर धोखाधडी का आरोप

 

पेट्रोल पंप पर उपभोक्ता ने पेट्रोल चोरी का लगाया आरोप, एक बूंद पेट्रोल नहीं गिरी 18 रुपये 36 पैसे बताने लगी मशीन, नापतोल विभाग में करेंगे शिकायत

बुरहानपुर जिला अस्पताल की यह खबर भी जरूर पढे 

खबर क्या है ?

petrolpumpscamबुरहानपुर के खंडवा रोड स्थित पेट्रोल पंप में रविवार शाम उस समय भीड लग गई जब एक कमर अली नामक ग्राहक ने पेट्रोल पंप में नापतौल की गडबडी होने पर पंप संचालक पर धोखाधडी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया उन्होंने कर्मचारी से कहा कि टंकी में पेट्रोल ऊपर से डालें लेकिन उनके मुताबिक, टंकी में एक बूंद भी पेट्रोल नहीं गिरी फिर भी, पेट्रोल पंप के मीटर पर 18 रुपए 36 पैसे का बिल दिख गया। कमर अली ने कहा कि जब पेट्रोल आया ही नहीं, तो मीटर पैसे कैसे दिखा रहा है विरोध करने पर कर्मचारियों ने इसे डंपिंग” या टेक्निकल फॉल्ट बताया। लेकिन कमर अली का कहना है क्या रोज यहां आने वाले सैकड़ों ग्राहकों के साथ भी यही टेक्निकल फॉल्ट होता है । गरीब मजदूर लोग भी यहां भरोसा करके पेट्रोल डलवाते हैं। अगर मशीन में गड़बड़ी है, तो यह जनता के साथ सीधी धोखाधड़ी है।कमर अली ने मामले की शिकायत नापतोल विभाग में करने की बात कही है और मशीनों की तुरंत जांच की मांग की है। पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि यहां टेक्निकल इशू है जो हजारो घंटो में एक बार होता है। ऐसी समस्या आने पर मीटर स्वयं बंद हो जाता है।

जानिए किसने निकाली ताप्ती नदी में नाव में तिरंगा यात्रा

जिम्मेदार कौन

जिले संचालित पेट्रोल पंपों से हजारो वाहन चालक पेट्रोल भरवाते है लेकिन अधिकतर वाहन एवरेज सही नहीं देते है तो ग्राहक यह सोचता है कि उसके वाहन में खराबी है मेकेनिक को दिखाने पर मेकेनिक बताता है वाहन सही है ऐसे में ग्राहक का शक जाता है पेट्रोल पंप में गडबडी है लेकिन ग्राहक असहाय होकर कुछ नहीं कर पाता लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद यह सवाल खडा हो रहा है पेट्रोल पंपो में नापतौल में गडबडी है चूंकि इसे साबित करना काफी तकनीकी होता है ऐसे में नापतौल विभाग को नियमित पेट्रोल पंपो की चेकिंग करना चाहिए अगर नापतौल विभाग नियमित चेकिंग करें जिले में संचालित तथाकथित पेट्रोल पंपो पर गडबडी होती भी होगी तो इससे ग्राहकों को सही माप में पेट्रोल डीजल मिलना शुरू हो जाएगा

बुरहानपुर की दीदीयों ने तैयार की ईको फ्रेंडली राखियां

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

petrolpumpscam पेट्रोल पंप में नापतौल में गडबडी पर ग्राहक ने किया हंगामा, पंप संचालक पर धोखाधडी का आरोप

 

पेट्रोल पंप पर उपभोक्ता ने पेट्रोल चोरी का लगाया आरोप, एक बूंद पेट्रोल नहीं गिरी 18 रुपये 36 पैसे बताने लगी मशीन, नापतोल विभाग में करेंगे शिकायत

बुरहानपुर जिला अस्पताल की यह खबर भी जरूर पढे 

खबर क्या है ?

petrolpumpscamबुरहानपुर के खंडवा रोड स्थित पेट्रोल पंप में रविवार शाम उस समय भीड लग गई जब एक कमर अली नामक ग्राहक ने पेट्रोल पंप में नापतौल की गडबडी होने पर पंप संचालक पर धोखाधडी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया उन्होंने कर्मचारी से कहा कि टंकी में पेट्रोल ऊपर से डालें लेकिन उनके मुताबिक, टंकी में एक बूंद भी पेट्रोल नहीं गिरी फिर भी, पेट्रोल पंप के मीटर पर 18 रुपए 36 पैसे का बिल दिख गया। कमर अली ने कहा कि जब पेट्रोल आया ही नहीं, तो मीटर पैसे कैसे दिखा रहा है विरोध करने पर कर्मचारियों ने इसे डंपिंग” या टेक्निकल फॉल्ट बताया। लेकिन कमर अली का कहना है क्या रोज यहां आने वाले सैकड़ों ग्राहकों के साथ भी यही टेक्निकल फॉल्ट होता है । गरीब मजदूर लोग भी यहां भरोसा करके पेट्रोल डलवाते हैं। अगर मशीन में गड़बड़ी है, तो यह जनता के साथ सीधी धोखाधड़ी है।कमर अली ने मामले की शिकायत नापतोल विभाग में करने की बात कही है और मशीनों की तुरंत जांच की मांग की है। पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि यहां टेक्निकल इशू है जो हजारो घंटो में एक बार होता है। ऐसी समस्या आने पर मीटर स्वयं बंद हो जाता है।

जानिए किसने निकाली ताप्ती नदी में नाव में तिरंगा यात्रा

जिम्मेदार कौन

जिले संचालित पेट्रोल पंपों से हजारो वाहन चालक पेट्रोल भरवाते है लेकिन अधिकतर वाहन एवरेज सही नहीं देते है तो ग्राहक यह सोचता है कि उसके वाहन में खराबी है मेकेनिक को दिखाने पर मेकेनिक बताता है वाहन सही है ऐसे में ग्राहक का शक जाता है पेट्रोल पंप में गडबडी है लेकिन ग्राहक असहाय होकर कुछ नहीं कर पाता लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद यह सवाल खडा हो रहा है पेट्रोल पंपो में नापतौल में गडबडी है चूंकि इसे साबित करना काफी तकनीकी होता है ऐसे में नापतौल विभाग को नियमित पेट्रोल पंपो की चेकिंग करना चाहिए अगर नापतौल विभाग नियमित चेकिंग करें जिले में संचालित तथाकथित पेट्रोल पंपो पर गडबडी होती भी होगी तो इससे ग्राहकों को सही माप में पेट्रोल डीजल मिलना शुरू हो जाएगा

बुरहानपुर की दीदीयों ने तैयार की ईको फ्रेंडली राखियां

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles