breakingnewsनिर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित
SIR एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर 7 पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
एसआईआर टीम दिन-रात मेहनत कर रही है ताकि कोई मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे

SIRजिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में एसआईआर कार्य तेज गति से प्रगति पर
बुरहानपुर/28 नवंबर 2025/- विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की गुणवत्ता एवं गति में वृद्धि के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह के निर्देशन में जिले में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नियुक्त सेक्टर अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में सतत् भ्रमण करते हुए मतदाताओं से गणना पत्रक प्राप्त करने हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
एसआईआर कार्य में संलग्न टीमें घर-घर पहुंचकर मतदाताओं द्वारा पूर्ण किए गए गणना पत्रकों का संग्रहण कर रही हैं। आमजन को भी निर्वाचन प्रक्रियाओं में सक्रिय सहभागिता हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने बताया कि जिले में एसआईआर कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है। फील्ड टीमें और सेक्टर अधिकारी समन्वयपूर्वक कार्य करते हुए हर पात्र मतदाता का गणना पत्रक प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। वही इस कार्य में एनसीसी कैडेट्स के विद्यार्थी भी सहयोग दे रहे है।
एसआईआर कार्य की नियमित मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह लगातार बैठकें लेकर कर रहे है। जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी और कर्मचारी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। एसआईआर कार्य में जिला प्रशासन की पूरी टीम रात दिन मेहनत कर रही है ताकि कोई मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एसआईआर का कार्य 90.31 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जिसमें विधानसभा नेपानगर में 91.94 प्रतिशत और विधानसभा बुरहानपुर में 89.14 प्रतिशत कार्य हुआ है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेने हेतु एडीएम श्री वीरसिंह चौहान ने गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने एमागिर्द, बसाड़, निम्नारैयत, मांडवा, सीवल सहित अन्य ग्रामों में जाकर सेक्टर अधिकारियों एवं बीएलओ की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री चौहान ने गणना पत्रक वितरण एवं प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की तथा संबंधित टीमों को समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि एसआईआर कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप सुचारू रूप से संचालित हो।
burhanpurnewsबुरहानपुर जिले की एक मात्र शुगर मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ




