madhyapradeshnewsबुरहानपुर बॉलीवुड एक्ट्रेस और कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का आकस्मिक निधन हो गया शेफाली जरीवाला का मप्र के बुरहानपुर शहर के गहरा नाता था उनके पिता सतीश जरीवाला बुरहानपुर के प्रतापपुरा में निवास करते थे शेफाली के माता पिता शादी के दो साल बाद मुंबई शिफ्ट हो गए थे शेफाली का एज्युकेशन मुंबई से हुआ शेफाली का रंगमंच मंच रूचि थी जिसके बाद शेफाली ने बॉलीवूड में प्रवेश किया कांटा लगा गाने से शेफाली काफी प्रसिध्द हुई और इसी गाने के बाद ही बुरहानपुर के लोगो को पता चला शेफाली जरीवाला बुरहानपुर की बेटी है उनके पडोसी मुकेश दुम्बानी ने बताया शेफाली के दादा दादी यही रहते थे और छुट्टियों में शेफाली अपनी बहन माता पिता के साथ बुरहानपुर आया करती थी उन्हें बुरहानपुर से काफी लगाव था बुरहानपुर के खान पान उन्हें बहुत पसंद थे
साक्षात्कार में करती थी बुरहानपुर का उल्लेख
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला से अक्सर साक्षात्कार में पूछा जाता था कि क्या वह गुजरात की है तो शेफाली कहती थी वह गुजराती जरूर है लेकिन गुजरात से उनका कोई नाता नहीं है बताया जाता है उनकी माता अहमदाबाद की रहने वाली थी उनके पिता मप्र के बुरहानपुर शहर के रहने वाले थे वह मप्र के बुरहानपुर से बिलॉग करती है
वह बताती थी बुरहानपुर मप्र का वह शहर है जहां पहले ताज महल बनने वाला था लेकिन ट्रांस्पोर्ट के कारण ताज महल बुरहानपुर की बजाए आगरा में निर्मित हुआ आज भी बुरहानपुर में ताज महल की नींव खुदी हुई है
बुरहानपुर में दी गई शेफाली को श्रध्दांजलि
जैसे ही बुरहानपुर के प्रतापपुरा के रहवासियों को पता चला उनके मोहल्ले की रहने वाली शेफाली जरीवाला का आकस्मिक निधन हो गया तो सब काफी दुखी हो गए मोहल्ले के रहवासियों ने शेफाली को उनके घर के सामने एक श्रध्दांजलि सभा रखी और उनके चित्र पर अगरबत्ती, मोमबत्ती और पुष्पांजलि अर्पित उन्हें भावभीनी श्रध्दांजलि दी उनके पडोसी मुकेश दुम्बानी ने बताया
कांटा लगा गर्ल शैफाली जरीवाला के असायमिक निधन पर प्रताप उत्सव समिति द्वारा एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया।जिसमे पूर्व पार्षद किशोर कुमार राठौर क्षेत्रवासी मुकेश दुम्बानी,राजेश दुम्बानी,श्याम चितारे,रितेश शाह,सुनील कलाकार,नितेश सोनी,पंकज दुम्बानी,उदय सोनी,पंकज झवेरी,शिवांग तारवाला,और क्षेत्र की मातृशक्ति ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रृद्धांजली देकर दो मिनट का मौन रखा।