madhyapradesh के burhanpur शहर में इन दिनों नगर निगम यातायात पुलिस शहर की बिगडी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन शहर के सिंधीबस्ती चौराहा से शुरू हुए बुरहानपुर अंकलेश्वर नेशनल हाईवे के पास इंदिरा कॉलोनी के सर्विस रोड पर संचालित दुकानों पर आने वाले ग्राहक अपने दुपहिया चार पहिया वाहन नो पार्किंग झोन पर बेरोकटोक खडे रहते है जिससे यहां से गुजरने वाले पैदल राहगीरो व दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है नागरिकों ने नगर निगम यातायात पुलिस ने इस तरफ भी कार्यवाही करने की मांग की है ताकि सर्विस रोड अवैध पार्किंग से मुक्त होने पर पैदल राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को आवाजाही में सुविधा हो
इंदिरा कॉलोनी सर्विस रोड पर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही जल्द
नगर निगम कमिशनर संदीप श्रीवास्वत को इस समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होने कहा जिस तरह शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस व्दारा अभियान चलाया जा रहा है इसमें सडक स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया जा रहा है साथ ही बीच सडक पर या नो पार्किंग झोन में खडे वाहन जो यातायात में बाधक बन रहे है उन्हें टोह वाहन क्रेन से उठा कर हटाया जा रहा है जिसे जुर्माना वसूल कर उन्हें यह समझाईश दी जा रही है कि भविष्य में बीच सडक पर या नो पार्किंग झोन में वाहन ना खडा करें
पैदल और दुपहिया वाहन चालकों हो रही परेशानी
इंदिरा कॉलोनी सर्विस रोड पर दुकान संचालको के वाहन अवैध रूप से खडे होने से पैदल राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है मजबूर पैदल राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को बुरहानपुर अंकलेश्वर नेशनल हाईवे से होकर गुजरना पडता है जिससे सडक हादसे का अंदेशा बना रहता है लिहाजा नागरिक की जनसुरक्षा को देखते हुए नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने जल्द इंदिरा कॉलोनी सर्विस रोड पर वाहन पार्किंग हटाने के लिए जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिया है