madhyapradesh(प्रशासनिक रिपोर्टर)-madhyapradesh के burhanpur जिले में कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागृह में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा करते हुए, संबंधित विभागों को समय सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
दिशा सूचको व ब्रेकर्स निर्माण के निर्देश
चौराहों पर लगाए दिशा सूचक बोर्ड
बैठक में कलेक्टर हर्ष सिंह ने सडकों के मुख्य चौराहों पर राहगीरों वाहन चालकों की सुविधा के लिए दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए साथ संभावित दुर्घटना वाली सडको पर स्पीड ब्रेकर्स निर्माण और उनकी बेहतर रंगाई पुताई करने के लिए कहा गया है ताकि राहगीरों व वाहन चालकों को स्पीड ब्रेकर्स आसानी से दिखाई दे और वाहन चालक अपने अपने वाहनों की निर्धारित दूर पर गति को नियंत्रित कर सकें
15 साल से अधिक ऑटो रिक्शा को चलन से बाहर करें
बैठक में कलेक्टर हर्ष सिंह ने परिवहन विभाग को सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्देशित किया है कि जो ऑटो रिक्शा 15 साल या उससे अधिक पूराने हो चुके है उनके लाईसेंस व पंजीयन प्रमाण पत्र रद्द करने की सख्ती से कार्यवाही करें
नो एंट्री में भारी वाहनो एंट्री प्रतिबंधित करें
बैठक में कलेक्टर हर्ष सिंह ने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को हिदायत दी है कि जिले में सुबह 9 बजे से शाम 6 ब जे तक भारी वाहनों का आना प्रतिबंधित करें दरअसल जिला प्रशासन को यह शिकायत लगातार मिल रही है कि नो एंट्री में शहर में भारी वाहन प्रवेश कर जाते है जिससे दुर्घटना की आशंका तो बनी रहती है भारी वाहनों के शहर में प्रवेश कर जाने से यातायात काफी समय तक बाधित हो जाता है जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है
सडक निर्माण में आने वाले बिजली पोल दुरूस्त किए जाए
बैठक में कलेक्टर हर्ष सिंह ने बिजली कंपनी के अफसरों को यह हिदायत दी है कि शहर में सडक व डिवाईडर्स का निर्माण जारी है सडक निर्माण बीच में आने वाले बिजली के खंभो को बिजली कंपनी व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें
निर्देशों का समय सीमा पालन हो
कलेक्टर हर्ष सिंह ने बैठक के अंत में सभी विभागों के अफसरों को यह कहा कि जिन जिन विभाग को जो जो टास्क निर्देश के रूप में दिए गए है सभी विभाग इन निर्देशों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करें
यह रहे बैठक में मौजूद
जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में एसपी देवेंद्र पाटीदार, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, एसडीएम श्रीमती पल्लवी पुराणिक, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।