healthnewsसामुदियक स्वास्थ केन्द्र खकनार अस्पताल के प्रभारी बीएमओ डॉ. महेंद्र चौहान के आदेश अनुसार और एड्स विभाग बुरहानपुर एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी के निर्देश अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बोरसल नेपानगर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय शिविर लगाया गया। जिला क्षय उन्मूलन केंद्र बुरहानपुर द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं जिसका मुख्य लक्ष्य एक्स रे और ख़खार की जांच द्वारा नए टीबी मरीजों की खोज करना है। सीनियर टीबी सुपरवाइजर राजू राठौड़ ने लोगो को टीबी से जागरूक किया है शिविर में एक्स रे मशीन से एक्स रे रेडियोलॉजी पीटर मेड़ा ने कुल 53 लोगों के एक्स रे मशीन से एक्स रे लिए गए है l जगदीश रावत ने बलगम सैंपल प्राप्त किए l साई टीबी टेस्ट सीएचओ मैडम द्वारा किया गया है l टीबी से ग्रसित व्यक्ति को संतुलित पोषण आहार लेना जरूरी बताया गया हैं और निम्न वर्ग के लोगों में उचित पोषण आहार की उपलब्धता की कमी पाई जाती है इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था, जनप्रतिनिधि, उच्च वर्ग, नौकरी पेशा वाले ,या दान देने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति को निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण सहायता फूड बास्केट के रूप में प्रदान करने का आव्हान किया है। खकनार आईसीटीसी परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने एचआईवी, सिफलिस की जांच करके लोगो को बीमारी से जागरूक किया गया है l एचआईवी एड्स के प्रमुख लक्षण जैसे बार बार टीबी होना, बार बार दस्त लगना, रात में पशीना आना, दो से तीन माह तक लगातार बुखार आना, वजन कम होना, लिम्फ नोड में सूजन आ जाने के कारण आवाज में तुतलापान आ जाना, आदि लक्षण दिखाई दे तो नजदीक की सरकारी आईसीटीसी केंद्र में निशुल्क एचआईवी एड्स सिफलिस की जांच साल में दो से तीन बार जांच करवा लेना चाहिए l उक्त शिविर में सीएचओ निशा हटकर,एएनएम संतोषी कामले,आशा सुपरवाइजर लक्ष्मी कुरोची बाई धुर्वे आदि उपस्थित थे।
sancharsathiजानिए संचार साथी ऐप विवाद पर क्या कहा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने



