बुरहानपुर जिला अस्पताल की यह खबर भी जरूर पढे
– बुरहानपुर में रहता है देशभक्त तिरंगे का पूजारी
– 10 साल से नियमित अपने घर में रोजाना करता है झंडावंदन
– अमेरिकी नागरिकों से ली अपने घर में तिरंगा फहराने की प्रेरणा
– सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से आजाद कराना चाहता है देश को
Har Ghar Tirangaबुरहानपुर (स्पेशल रिपोर्टर) बुरहानपुर के दलियावाडी क्षेत्र में रहने वाला 40 वर्षीय युवा तेजस कुमार शाह अपनी नियमित देशभक्ति और राष्ट्रध्वज तिरंगे के पूजारी के रूप में शहर में एक अनूठी पहचान बना चुका है, दरअसल तेजस कुमार शाह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था लेकिन सेना में भर्ती नहीं होने पर अमेरीकी नागरिकों से प्रेरीत होकर तेजस कुमार शाह ने अपने घर पर रोजाना सुबह होते ही तिरंगा फहराना और शाम होते ही तिरंगे को ससम्मान उतारना शुरू किया यह सिलसिला बीते 10 साल से निरंतर जारी है तेजस कुमार शाह का कहना है ऐसा करने से रोजाना राष्ट्रभक्ति की भावना प्रगाढ होती है
आजादी के अमृत उत्सव के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों में आजादी के जश्न का अलख जगाने के लिए तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा अभियान चलाने की अपील की है लेकिन बुरहानपुर के दलियावाडी में रहने वाले तेजसकुमार आज कल से नहीं बल्कि पूरे दस साल से अपने घर में रोजाना हमारे देश की आन बान शान राष्ट्रध्वज तिरंगे को फहराते है और ससम्मान उतारते है
बुरहानपुर की दीदीयों ने तैयार की ईको फ्रेंडली राखियां
तेजस कुमार शाह अपने घर के पूजा स्थल के पास भारत के राष्ट्रध्वज तिरंगे को ऱखते है मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे तेजस कुमार शाह बीते 10 साल से रोजाना अपने घर पर सूर्योदय होते ही तिरंगा फहराते है, भारत मां की पूजा करते है राष्ट्रगीत गाते हुए भारत की आन बान और शान तिरंगे को सलामी देते हुए अपनी दिनचर्या शुरू करते है वहीं सूर्यास्त के पहले तेजस कुमार अपने द्वारा फहराए गए तिरंगे को ससम्मान उतारने से पहले राष्ट्रगीत गाकर सलामी देते है और भारत माता की जय के नारे लगाते है
अब भला आप यह जानकर हैरान होंगे कि यह सामान्य युवक ऐसा क्यों करता है तो पता चला युवक सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते थे लेकिन किसी कारणवश उनका भारतीय सेना में चयन नहीं हो सका
लेकिन तेजस कुमार शाह ने अपने द्वारा देश की सेवा करने का प्रण जारी रखा और उसे किसी ना किसी रूप में करने का निर्णय लिया इस बीच तेजस ने वर्ष 2002 में फ्लैग कोड में हुए संशोधन की जानकारी हासिल की जिसके मुताबिक 2002 तक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन ही कोई भी नागरिक अपने निवास पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहरा सकता था लेकिन फ्लैग कोड में संशोधन हुआ जिसके मुताबिक भारत का कोई भी नागरिक अब साल के 365 दिन नियमानुसार अपने निवास पर तिरंगा फहरा सकता है साथ ही तेजस कुमार शाह को यह भी पता चला कि अमेरिका में भी नागरिक अपने घरों पर अपने देश का झंडा फहराते है बस तेजस कुमार शाह ने अपने निवास पर रोजाना राष्ट्रध्वज फहराने की ठानी और वह उसमें कामयाब हुआ तेजस का कहना है हमारी आन बान और शान का प्रतिक तिरंगा को हम जैसे ही देखते है बरबस हमारे मन में देशभक्ति देश प्रेम की भावना जागृत हो जाती है अगर मुझ से प्रेरीत होकर युवा इस काम को शुरू करे तो देश में देशप्रेम देश भक्ति की बयार आ जाएगी और हमारा देश फिर से विश्व गुरू बन जाएगा
तेजस कुमार शाह का कहना है जब उसने नियमित अपने निवास पर तिरंगा फहराना शुरू किया तो कई लोगों ने उसे पागलपन की संज्ञा दी लेकिन उसके परिवार और मोहल्लेवासियों का उसे अच्छा साथ मिला सभी ने उसे प्रोत्साहित किया
तेजस कुमार शाह का कहना है हमारा देश आजाद तो हो गया लेकिन अभी भी ऐसी कई समस्याए है जिनका हमारे देश को आजाद होना बेहद जरूरी है उसमें से एक है सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण लिहाजा तेजस कुमार शाह ने देश को प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से आजाद करने के लिए प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की शुरूआत करने का निर्णय लिया है
तेजस कुमार शाह की इस अनूठी देशभक्ति और तिरंगे के प्रेम से उनके पडोसी खासकर युवा काफी गौरान्वित महसूस करते है युवा तेजस कुमार शाह की आज की इस दौडती भागती जिंदगी में जहां समय की काफी कमी है इसके बावजूद 10 साल से नियमित अपने निवास पर तिरंगा फहराने की खूब तारिफ करते है
किसी भी देश की मजबूती और विकास के लिए जरूरी है उस देश के नागरिकों की अपने देश के प्रति सच्ची देशभक्ती, वर्तमान समय में तथाकथित लोग भारत की देशभक्ति में दरार डाल कर देश को खोखला करने में तुले हुए है ऐसे में तेजस कुमार शाह द्वारा रोजाना की जाने वाली देशभक्ति और तिरंगे के प्रति प्रेम देश को प्रतिकुल समय से अनुकुल समय की तरफ ले जाने की एक आशा है यानी कम से कम हर नागरिकों को ऐसा काम जरूर करना चाहिए जिससे हमारी देशभक्ति प्रगाढ हो



