बुरहानपुर की दीदीयों ने तैयार की ईको फ्रेंडली राखियां
– विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए गए खाद्य पदार्थ के नमूने
fssiबुरहानपुर/8 अगस्त, 2025/- जिले में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाली दुकानों का सतत् रूप से निरीक्षण एवं जांच की जा रही है। वहीं अनियमित पाए जाने पर उन्हें सूचना पत्र जारी कर नमूने लेने की कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को जांच दल द्वारा जिले की विभिन्न दुकानों जिनमें ट्रैफिक जाम होटल नेपानगर से पनीर, मोतीचूर लड्डू तथा नमकीन का नमूना लिया गया। वहीं जय हिंद होटल नेपानगर से मावा पेड़ा तथा नमकीन, न्यू सांईनाथ किराना नेपानगर से रवा, गुरुकृपा स्वीट्स लालबाग से मावा पेड़ा व नमकीन, मां भगवती मार्ट बुरहानपुर से सोनपापड़ी व गुलाबजामुन, सुपर बुरहानपुर जलेबी मंडी बाजार से दराबा व नमकीन, कुंदन स्वीट्स इंदिरा कॉलोनी से मिठाई एवं नमकीन तथा विनोद डेयरी से दूध का नमूना लिया गया।