burhanpurnewsप्रतिदिवस कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें- कलेक्टर श्री सिंह
burhanpurnewsबुरहानपुर/2 दिसम्बर, 2025/- शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा ‘‘दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान’’ चलाया जा रहा है। यह अभियान तीन चरणों में संचालित है। इसी कड़ी में जिले में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार ‘‘दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान’’ के द्वितीय चरण अंतर्गत सोमवार को भोपाल से मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त डॉ. प्रणय तिवारी, डॉ. विकास माहिले एवं डॉ. शिवराज चौहान द्वारा एव्हीएफओ एवं मैत्री गौसेवक सहित विभागीय अमले को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान पशुपालकों के हित में आवश्यक जानकारी पर फोकस रखते हुए पशु चिकित्सा सुविधाएँ, दूध उत्पादन में सुधार, पशु स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधन, उन्नत नस्ल सुधार एवं बीमारियों की रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी गई।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. छतरसिंह डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में ‘‘दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान’’ के तहत जिन पशुपालकों के पास 5 से 9 पशु (गाय-भैंस) उपलब्ध हैं, से गृह भेंट कर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ्य, पशुपोषण संबंधी अन्य विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जायेगा। प्रशिक्षण में जिले के मास्टर ट्रेनर्स, 4 पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, 27 एव्हीएफओ सहित 70 मैत्री गौसेवक उपस्थित रहे।
burhanpurbuisnessमुश्ताक जलेबी सेंटर का गुलाब जामुन अब बनता जा रहा है ग्राहकों की पहली पसंद



