burhanpurnews,बुरहानपुर, 26 जून –madhyapradesh के burhanpur जिले की एकमात्र मूकबधिर अंध विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत *प्रवेश उत्सव* और *हाथ धुलाई कार्यक्रम* हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं दानदाता श्री ओमजी पारिख कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके करकमलों से कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की चित्रछाया पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी दिव्यांग बच्चों के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम में भाग लिया और उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, सचिव महेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष सुनील कक्कड़, शाला विकास समिति के चेयरमेन प्रशांत तिवारी सहित ट्रस्टीगण, आमंत्रित नागरिक, अभिभावक एवं विद्यालय के गुरुजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री ओमजी पारिख ने विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को विषयवार रजिस्टर भेंट किए और विद्यालय संचालन हेतु ट्रस्ट को 11,000 रुपए की धनराशि दान में दी। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ समय बिताने को गौरव का क्षण बताया और बच्चों को खूब पढ़-लिखकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने ट्रस्ट के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया।कार्यक्रम का संचालन एवं जानकारी ट्रस्ट सचिव महेन्द्र जैन ने दी, जबकि अतिथि परिचय ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सुनील कक्कड़ ने कराया।