burhanpurlatestnewsबुरहानपुर। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक तीन माह में परामर्श दात्री बैठक आयोजित की जानी चाहिए, लेकिन वन विभाग में यह बैठक 8 साल बाद आयोजित होने पर कर्मचारी संगठनों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को वन मंडल कार्यालय बुरहानपुर में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने अपनी लंबित समस्याओं को मजबूती से रखा।
बैठक में कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि वर्षों से लंबित समस्याओं पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया। कर्मचारियों ने नियमित वेतन, परिचय पत्र (आईडी कार्ड), चौथी समयमान वेतनमान, वर्दी कपड़ा और सुरक्षा किट की मांग रखी। साथ ही सीआर 2024 के 2% और 3% के लंबित महंगाई भत्ते का एरियर जारी करने की मांग भी की गई।
वन मंडल अधिकारी विद्याभूषण सिंह ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए 45 दिनों के भीतर कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में कर्मचारी संगठन के दिलीप इंगले, अनिल बाविस्कर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।



