burhanpurhealthnewsबुरहानपुर – जिला स्वास्थ्य एड्स नियंत्रण इकाई जिला बुरहानपुर द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में ART सेंटर पर बड़े पैमाने पर एड्स रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के वरिष्ठ खंड न्यायाधीश एवं सचिव प्रेमदीप सांखला ,कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी एवं संरक्षक व् संस्थापक जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर महेंद्र जैन , इस अभियान के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी एवं ART सेंटर के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ राकेश लाड के साथ समस्त हॉस्पिटल स्टाफ ,गणमान्य नागरिक ,एड्स पीड़ित हमारे भाई बहन एवं बड़ी संख्या में अन्य महानुभव उपस्थित थे l
एड्स रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव / न्यायाधीश प्रेमदीप सांखला ने उपस्थित जनसमुदाय से यह अपील की की एड्स जैसी बीमारी के प्रति आज भी लोगो के मन में कई भ्रान्तिया फैली है l जबकि एड्स पीड़ित व्यक्ति के साथ उठने बैठने साथ में खाना खाने , हाथ मिलाने या बातचीत करने से सामने वाले व्यक्ति को कुछ भी नही होता है l जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बीमारी से ग्रसित मानव के लिए सभी प्रकार से इलाज ,दवाई , सभी प्रकार के जांचे निशुल्क उपलब्ध कराकर एड्स पीड़ित व्यक्ति को लाभान्वित करने का कार्य किया जाता है l श्री सांखला ने संविधान के अनुरूप एड्स पीड़ित व्यक्ति के लिए क़ानूनी रूप से क्या अधिकार प्राप्त है उसका भी विस्तृत रूप से वर्णन कर उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया है l आपने जनमानस से निवेदन किया की एसी बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एड्स नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी ने ART सेंटर से निशुल्क उपलब्ध कराई जाने वाली योजनाओ के बारे में भी विस्तार पूर्वक बतलाया l
उक्त अवसर पर ART सेंटर के डेटा मेनेजर हेमेंद्रनाथ चौधरी , परामर्श दाता सलमा खान ,आदित्य दीक्षित ,STD परामर्शदाता राजीव पवार , ICTC लेब टेक्नीशियन प्रफुल तिवारी , परामर्शदाता कविता तिवारी एवं अन्य NGO के सहयोगी स्टाफ भी उपस्थित था l कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव पवार ने किए एवं उपरोक्त जानकारी ART सेंटर के डेटा मेनेजर हेमेन्द्रनाथ चौधरी ने दी l अंत में उपस्थित आगंतुको का आभार ART सेंटर के सीनियर मेडिकल ओफ्फिसर डॉ राकेश लाड ने माना l
sancharsathiजानिए संचार साथी ऐप विवाद पर क्या कहा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने



