यातायात पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु सड़क किनारे का अतिक्रमण हटवाया
- शहर के मुख्य चौराहे से प्रारंभ होकर जय स्तंभ, मंडी चौक, सुभाष चौक,गांधी चौक ,फूल चौक कमल चौक, शिवकुमार प्रतिमा,तक का अतिक्रमण हटाया गया
- दुकानों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाकर दी गई अतिक्रमण न करने की समझाइश दी गई
- *नो पार्किंग में लगे वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही
इंदिरा कॉलोनी सर्विस रोड पर अवैध रूप से पार्किंग पर कार्यवाही कब
madhyapradesh के burhanpur में यातायात पुलिस और नगर निगम का अमल कोटवाल के अंदर बसे शहर के चौराहों पर यातायात दुरूस्त करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहे है लेकिन शहर के बाहर सिंधीबस्ती चौराहा से शुरू हुए बुरहानपुर अंकलेश्वर नेशनल हाईवे के पास इंदिरा कॉलोनी सर्विस रोड पर जहां दुकान संचालको के ग्राहकों व्दारा वाहनों की पार्किंग की जा रही है जिससे पैदल राहगीरों व यहां से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है सर्विस रोड पर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग होने से मजबूरन पैदल यात्रियों को और दुपहिया वाहन चालकों को नेेशनल हाईवे की सडक से होकर गुजरना पड रहा है लेकिन नगर निगम यातायात पुलिस इधर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन मे यातायात थाना प्रभारी सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर एवं स्टाफ द्वारा आज दिनांक 30.06.2025 को पुलिस बल एवं नगर निगम विभाग के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से सड़क किनारे दुकानों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाया गया उक्त कार्यवाही जय स्तंभ , मंडी चौक, सुभाष चौक,गांधी चौक ,फूल चौक कमल चौक, शिवकुमार प्रतिमा तक अतिक्रमण कार्यवाही की गई ।
आमजन एवं व्यापारियों से अपील भी की गई है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू संचालन हेतु सड़कों पर सामान रख अतिक्रमण न करें। पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग प्रदान करें साथ ही अस्त-व्यस्त एवं नो पार्किंग में लगे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
कार्यवाही में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर,सहायक उप निरीक्षक संदीप कैथवास, प्रधान आरक्षक नारायण पाटिल,आरक्षक रामू गुजर, अरुण तोमर ,नगर निगम अधिकारी संजय तिवारी, हितेश गीते व नगर निगम अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।यातायात पुलिस,नगर पालिका अमले स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी*