breakingnewsनिर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित
बुरहानपुर, २९ नवंबर २०२५ (शनिवार)
Mptoursimमध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित “महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल” परियोजना के अंतर्गत द फिफ्थ डाइमेंशन अकैडमी द्वारा DATCC के सहयोग से दिनांक २९ नवंबर २०२५, शनिवार को बुरहानपुर के ऐतिहासिक शाही किले में एक विशेष हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया।
इस हेरिटेज वॉक में मौलाना आज़ाद हायर सेकेंडरी स्कूल, बुरहानपुर के उत्साही छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही DATCC से वॉक लीडर श्री मोहम्मद नौशाद एवं श्री मोहम्मद याकूब बोरिंगवाला भी उपस्थित रहे। वॉक लीडर मोहम्मद नौशाद ने बताया कि यह हेरिटेज वॉक का उद्देश्य महिलाओं को इतिहास की गहरी समझ देना और उन्हें रात में भी सुरक्षित रूप से बाहर घूमने के लिए प्रोत्साहित करना है।
शाही किले की विस्तृत ऐतिहासिक जानकारी “महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल” परियोजना के अंतर्गत विशेष रूप से प्रशिक्षित गाइड सुश्री अंजलि मिश्रा ने किया। सुश्री मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को शाही किले के गौरवशाली इतिहास, मुगल कालीन वास्तुकला, किले के विभिन्न हिस्सों जैसे दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, हमाम खाना, जेनाना महल तथा इसके आसपास की ऐतिहासिक घटनाओं एवं कथाओं से परिचित कराया। प्रतिभागियों ने किले की प्राचीरों, बुर्जों एवं नर्मदा नदी के मनोरम दृश्य का भी आनंद लिया।
कार्यक्रम का संचालन द फिफ्थ डाइमेंशन अकैडमी बुरहानपुर नोडल अधिकारी सुश्री अंकिता शर्मा ने बताया कि यह हेरिटेज वॉक न केवल बुरहानपुर के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम बना, बल्कि महिलाओं एवं बच्चों के लिए सुरक्षित एवं संवेदनशील पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। यह हेरिटेज वॉक न केवल बुरहानपुर के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम बना, बल्कि महिलाओं एवं बच्चों के लिए सुरक्षित एवं संवेदनशील पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की इस पहल की सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।


burhanpurnewsबुरहानपुर जिले की एक मात्र शुगर मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ




