breakingnewsनिर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित
fssinewsबुरहानपुर/26 नवम्बर, 2025/- जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बुधवार को कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैरिज गार्डन मंगल मिलाप परिसर स्थित किचन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किचन में भोजन अस्वच्छ, अस्वास्थ्यकर एवं अनुपयुक्त परिस्थितियों में तैयार होता पाया गया। वहीं बचा हुआ भोजन बिना किसी सुरक्षा मानक के संग्रहित किया गया था। जिससे तेज दुर्गंध और पूरे किचन में अस्वच्छ वातावरण निर्मित हो गया। इस स्थिति से अन्य खाद्य पदार्थों के दूषित होने तथा जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की आशंका उत्पन्न हुई ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर उपलब्ध लगभग एक पिकअप खराब भोजन को नष्ट करवाया गया। निरीक्षण के दौरान मैनेजर रवि महाजन से पूछताछ की गई। किचन का लाइसेंस मांगे जाने पर मैनेजर इसे मौके पर प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।
मानकों का गंभीर रूप से उल्लंघन पाए जाने पर मैरिज गार्डन मालिक को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किचन को निर्धारित नियमों के अनुरूप सुधारे जाने तक भोजन निर्माण पूर्णतः बंद रखा जाए। इसके अतिरिक्त संबंधित प्रकरण एडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं जनस्वास्थ्य के संरक्षण हेतु यह कार्यवाही की गई है तथा भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी।
SIR एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर 7 पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
एक दिसंबर को गीता जयंती
ऑडिटोरियम में आयोजित रहेगा कार्यक्रम
बुरहानपुर, 26 नवम्बर 2025/- जिले में 1 दिसंबर 2025 को गीता जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में होगा।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान को नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पल्लवी पुराणिक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य दायित्वों सौंपे गए हैं। आयोजन में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक कार्यक्रमों के माध्यम से भगवद्गीता के संदेशों का प्रसार किया जाएगा।
विशेष गहन पुनरीक्षण-2026
महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने जाना एसआईआर का महत्व
बुरहानपुर/26 नवम्बर, 2025/- निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026, के तहत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में निर्वाचन के तहत नियुक्त डिस्ट्रिक्ट आइकॉन श्री महेंद्र जैन ने जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं तथा उपस्थितजनों को एसआईआर कार्य का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि एक जागरूक मतदाता लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।
उन्होंने अपील की, कि जिले में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेवे। आपकी सहभागिता ही इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. साकल्ले, श्री कमलेश देपाले, श्री मनोज कुमार चौधरी, तथा शासकीय आईटीआई बुरहानपुर के प्राचार्य श्री पी.एल. पुआरे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं मतदाता उपस्थित रहे।
burhanpurnewsबुरहानपुर जिले की एक मात्र शुगर मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ





