goodnews2 करोड़ की लागत से धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों का होगा जीर्णोद्धार
रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा समाज सेवा के अंतर्गत एक अत्यंत पुनीत एवं संवेदनशील कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 नवंबर, बुधवार शाम 5 बजे शासकीय C. W S. N छात्रावास बुरहानपुर में किया गया।
rotryclubइस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रावास में निवासरत 25 मूक-बधिर, दृष्टिबाधित एवम मंद बुध्दि बच्चों को गर्म स्वेटर ,थर्मकोट , टोपी एवं थाली ,चम्मच चॉकलेट और खेल सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य सर्दी के मौसम में इन बच्चों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा उनके प्रति समाज की संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री नवीन पारख ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा किया गया यह कार्य केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों के प्रति प्रेम, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने सभी दानदाताओं एवं सहयोगियों का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
क्लब अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, को-प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रीमती मेघा भिड़े, एवं क्लब सचिव श्री प्रिंस सेठिया ने भी इस सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में रो प्रशांत श्रॉफ,श्याम आडवाणी, शरद पलोड़ डॉ गरकल, ,श्रीकिशन मुंदड़ा,अमर पोहनी जयप्रकाश लखोटिया, राजीव सोनी , नरेश वैष्णव, अजय बगड़िया सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुवे। कार्यक्रम के अंत मे संचालक सिरतुर सर ने रोटरी क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।



