पढिए – मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड स्थापित किया अपना उद्योग
burhanpurlatestnewsबुरहानपुर/16 अक्टूबर, 2025/- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि, विभागीय योजनाओं अंतर्गत पोर्टल पर जो पेंडेन्सी है, उन्हे जल्द पूरा किया जायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, पोर्टल पर डेली एन्ट्री की जाये।
कलेक्टर ने बच्चों को उपहार किये भेंट
मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना एवं पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों से कलेक्टर श्री सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुये उनके उज्जवल भविष्य के लिये मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने दिपावली के शुभ उपलक्ष्य पर बच्चों को उपहार भेंट किये।



