spot_imgspot_imgspot_img
Saturday, August 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
broken clouds
30.9 ° C
30.9 °
30.9 °
55 %
4.4kmh
63 %
Sat
32 °
Sun
34 °
Mon
33 °
Tue
34 °
Wed
34 °

Burhanpur Mandi News :रेणुका कृषि उपज मंडी अऩाज प्रांगण में अऩाज नीलाम शेड्स में व्यापारियों के रखे है अनाज के बोरे, व्यापारियों के अघोषित कब्जों को हटाने में मंडी प्रशासन नाकाम

Burhanpur Mandi News बुरहानपुर Burhanpur  ( बिजनेस रिपोर्टर) रेणुका माता मंदिर रोड स्थित कृषि उपज मंडी अनाज प्रांगण किसानों के लिए सुविधा की नहीं दुविधा की मंडी बनी हुई है किसानों के व्दारा अपनी उपज को मंडी में नीलाम के लिए लाने और शासन व्दारा मंडी में जो नीलाम शेड बनाए गए है उन नीलामी शेड्स पर एक लंबे समय से Grain Traders व्यापारियो का अघोषित कब्जा है कई व्यापारियों व्दारा इन नीलामी शेड्स पर अपने अनाज के बोरे रखे हुए है जो हटने का नाम नहीं ले रहे है और तो और कई व्यापारियों ने इन नीलामी शेड्स में ही अपने दफ्तर खोल रखे है लेकिन APMC मंडी प्रशासन की क्या लाचारी है इन व्यापारियों को शेड्स से अपने अनाज हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है जबकि नीलामी शेड्स पर केवल किसानों का अनाज होना चाहिए जिसे नीलाम में खऱीदने के बाद व्यापारियों को इसे अपने अपने गोदामों में रखा चाहिए मीडिया व्दारा लगातार इस समस्या को प्रकाशित व प्रसारित किया जा रहा है लेकिन हालात नहीं बदल रहे है

रबी का सीजन शुरू हो गया है किसानों व्दारा अपने गेंहु चना तुअर मक्का जैसी उपज बडी मात्रा में मंडी में बेचने के लिए लाई जा रही है लेकिन आलम यह है की नीलामी शेड्स पर व्यापारियों का अघोषित कब्जा है अगर इन नीलामी शेड्स से व्यापारियों का अनाज व अनाज से भरे बोरे हटा दिए जाए तो मंडी का नजारा सुंदर दिखाई देगा
तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल के संज्ञान में मीडिया व्दारा इस समस्या के साथ साथ मंडी कई समस्या ध्यान में लाई गई थी जिसे तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल ने गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को मंडी का नोडल अफसर नियुक्त किया था लेकिन हालात जस के तस बने हुए है ऐसा नहीं है जो व्यापारी अनाज नीलामी शेड्स में अपने अनाज रखते है उनके पास गोदाम नहीं है लगता है गोदाम का किराया बचाने के लिए यह व्यापारी अऩाज नीलामी शेड्स में अपना अनाज रखते है अगर व्यापारी बार बार नोटिस देने के बाद भी अपना अऩाज नीलामी शेड्स से नहीं हटा रहे है तो मंडी प्रशासन ने ठोस एक्शन लेते हुए ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर उनसे किराया और पैनल्टी वसूलना चाहिए अब देखना यह है रबी सीजन में बढती आवक को देखते हुए जिला प्रशासन मंडी प्रशासन अनाज मंडी प्रांगण में अनाज नीलामी के लिए बनाए गए इन नीलामी शेड्स से व्यापारियों व्दारा किए गए अघोषित कब्जे को हटा पाते है या नहीं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Burhanpur Mandi News :रेणुका कृषि उपज मंडी अऩाज प्रांगण में अऩाज नीलाम शेड्स में व्यापारियों के रखे है अनाज के बोरे, व्यापारियों के अघोषित कब्जों को हटाने में मंडी प्रशासन नाकाम

Burhanpur Mandi News बुरहानपुर Burhanpur  ( बिजनेस रिपोर्टर) रेणुका माता मंदिर रोड स्थित कृषि उपज मंडी अनाज प्रांगण किसानों के लिए सुविधा की नहीं दुविधा की मंडी बनी हुई है किसानों के व्दारा अपनी उपज को मंडी में नीलाम के लिए लाने और शासन व्दारा मंडी में जो नीलाम शेड बनाए गए है उन नीलामी शेड्स पर एक लंबे समय से Grain Traders व्यापारियो का अघोषित कब्जा है कई व्यापारियों व्दारा इन नीलामी शेड्स पर अपने अनाज के बोरे रखे हुए है जो हटने का नाम नहीं ले रहे है और तो और कई व्यापारियों ने इन नीलामी शेड्स में ही अपने दफ्तर खोल रखे है लेकिन APMC मंडी प्रशासन की क्या लाचारी है इन व्यापारियों को शेड्स से अपने अनाज हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है जबकि नीलामी शेड्स पर केवल किसानों का अनाज होना चाहिए जिसे नीलाम में खऱीदने के बाद व्यापारियों को इसे अपने अपने गोदामों में रखा चाहिए मीडिया व्दारा लगातार इस समस्या को प्रकाशित व प्रसारित किया जा रहा है लेकिन हालात नहीं बदल रहे है

रबी का सीजन शुरू हो गया है किसानों व्दारा अपने गेंहु चना तुअर मक्का जैसी उपज बडी मात्रा में मंडी में बेचने के लिए लाई जा रही है लेकिन आलम यह है की नीलामी शेड्स पर व्यापारियों का अघोषित कब्जा है अगर इन नीलामी शेड्स से व्यापारियों का अनाज व अनाज से भरे बोरे हटा दिए जाए तो मंडी का नजारा सुंदर दिखाई देगा
तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल के संज्ञान में मीडिया व्दारा इस समस्या के साथ साथ मंडी कई समस्या ध्यान में लाई गई थी जिसे तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल ने गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को मंडी का नोडल अफसर नियुक्त किया था लेकिन हालात जस के तस बने हुए है ऐसा नहीं है जो व्यापारी अनाज नीलामी शेड्स में अपने अनाज रखते है उनके पास गोदाम नहीं है लगता है गोदाम का किराया बचाने के लिए यह व्यापारी अऩाज नीलामी शेड्स में अपना अनाज रखते है अगर व्यापारी बार बार नोटिस देने के बाद भी अपना अऩाज नीलामी शेड्स से नहीं हटा रहे है तो मंडी प्रशासन ने ठोस एक्शन लेते हुए ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर उनसे किराया और पैनल्टी वसूलना चाहिए अब देखना यह है रबी सीजन में बढती आवक को देखते हुए जिला प्रशासन मंडी प्रशासन अनाज मंडी प्रांगण में अनाज नीलामी के लिए बनाए गए इन नीलामी शेड्स से व्यापारियों व्दारा किए गए अघोषित कब्जे को हटा पाते है या नहीं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

Burhanpur Mandi News :रेणुका कृषि उपज मंडी अऩाज प्रांगण में अऩाज नीलाम शेड्स में व्यापारियों के रखे है अनाज के बोरे, व्यापारियों के अघोषित कब्जों को हटाने में मंडी प्रशासन नाकाम

Burhanpur Mandi News बुरहानपुर Burhanpur  ( बिजनेस रिपोर्टर) रेणुका माता मंदिर रोड स्थित कृषि उपज मंडी अनाज प्रांगण किसानों के लिए सुविधा की नहीं दुविधा की मंडी बनी हुई है किसानों के व्दारा अपनी उपज को मंडी में नीलाम के लिए लाने और शासन व्दारा मंडी में जो नीलाम शेड बनाए गए है उन नीलामी शेड्स पर एक लंबे समय से Grain Traders व्यापारियो का अघोषित कब्जा है कई व्यापारियों व्दारा इन नीलामी शेड्स पर अपने अनाज के बोरे रखे हुए है जो हटने का नाम नहीं ले रहे है और तो और कई व्यापारियों ने इन नीलामी शेड्स में ही अपने दफ्तर खोल रखे है लेकिन APMC मंडी प्रशासन की क्या लाचारी है इन व्यापारियों को शेड्स से अपने अनाज हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है जबकि नीलामी शेड्स पर केवल किसानों का अनाज होना चाहिए जिसे नीलाम में खऱीदने के बाद व्यापारियों को इसे अपने अपने गोदामों में रखा चाहिए मीडिया व्दारा लगातार इस समस्या को प्रकाशित व प्रसारित किया जा रहा है लेकिन हालात नहीं बदल रहे है

रबी का सीजन शुरू हो गया है किसानों व्दारा अपने गेंहु चना तुअर मक्का जैसी उपज बडी मात्रा में मंडी में बेचने के लिए लाई जा रही है लेकिन आलम यह है की नीलामी शेड्स पर व्यापारियों का अघोषित कब्जा है अगर इन नीलामी शेड्स से व्यापारियों का अनाज व अनाज से भरे बोरे हटा दिए जाए तो मंडी का नजारा सुंदर दिखाई देगा
तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल के संज्ञान में मीडिया व्दारा इस समस्या के साथ साथ मंडी कई समस्या ध्यान में लाई गई थी जिसे तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल ने गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को मंडी का नोडल अफसर नियुक्त किया था लेकिन हालात जस के तस बने हुए है ऐसा नहीं है जो व्यापारी अनाज नीलामी शेड्स में अपने अनाज रखते है उनके पास गोदाम नहीं है लगता है गोदाम का किराया बचाने के लिए यह व्यापारी अऩाज नीलामी शेड्स में अपना अनाज रखते है अगर व्यापारी बार बार नोटिस देने के बाद भी अपना अऩाज नीलामी शेड्स से नहीं हटा रहे है तो मंडी प्रशासन ने ठोस एक्शन लेते हुए ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर उनसे किराया और पैनल्टी वसूलना चाहिए अब देखना यह है रबी सीजन में बढती आवक को देखते हुए जिला प्रशासन मंडी प्रशासन अनाज मंडी प्रांगण में अनाज नीलामी के लिए बनाए गए इन नीलामी शेड्स से व्यापारियों व्दारा किए गए अघोषित कब्जे को हटा पाते है या नहीं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Burhanpur Mandi News :रेणुका कृषि उपज मंडी अऩाज प्रांगण में अऩाज नीलाम शेड्स में व्यापारियों के रखे है अनाज के बोरे, व्यापारियों के अघोषित कब्जों को हटाने में मंडी प्रशासन नाकाम

Burhanpur Mandi News बुरहानपुर Burhanpur  ( बिजनेस रिपोर्टर) रेणुका माता मंदिर रोड स्थित कृषि उपज मंडी अनाज प्रांगण किसानों के लिए सुविधा की नहीं दुविधा की मंडी बनी हुई है किसानों के व्दारा अपनी उपज को मंडी में नीलाम के लिए लाने और शासन व्दारा मंडी में जो नीलाम शेड बनाए गए है उन नीलामी शेड्स पर एक लंबे समय से Grain Traders व्यापारियो का अघोषित कब्जा है कई व्यापारियों व्दारा इन नीलामी शेड्स पर अपने अनाज के बोरे रखे हुए है जो हटने का नाम नहीं ले रहे है और तो और कई व्यापारियों ने इन नीलामी शेड्स में ही अपने दफ्तर खोल रखे है लेकिन APMC मंडी प्रशासन की क्या लाचारी है इन व्यापारियों को शेड्स से अपने अनाज हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है जबकि नीलामी शेड्स पर केवल किसानों का अनाज होना चाहिए जिसे नीलाम में खऱीदने के बाद व्यापारियों को इसे अपने अपने गोदामों में रखा चाहिए मीडिया व्दारा लगातार इस समस्या को प्रकाशित व प्रसारित किया जा रहा है लेकिन हालात नहीं बदल रहे है

रबी का सीजन शुरू हो गया है किसानों व्दारा अपने गेंहु चना तुअर मक्का जैसी उपज बडी मात्रा में मंडी में बेचने के लिए लाई जा रही है लेकिन आलम यह है की नीलामी शेड्स पर व्यापारियों का अघोषित कब्जा है अगर इन नीलामी शेड्स से व्यापारियों का अनाज व अनाज से भरे बोरे हटा दिए जाए तो मंडी का नजारा सुंदर दिखाई देगा
तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल के संज्ञान में मीडिया व्दारा इस समस्या के साथ साथ मंडी कई समस्या ध्यान में लाई गई थी जिसे तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल ने गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को मंडी का नोडल अफसर नियुक्त किया था लेकिन हालात जस के तस बने हुए है ऐसा नहीं है जो व्यापारी अनाज नीलामी शेड्स में अपने अनाज रखते है उनके पास गोदाम नहीं है लगता है गोदाम का किराया बचाने के लिए यह व्यापारी अऩाज नीलामी शेड्स में अपना अनाज रखते है अगर व्यापारी बार बार नोटिस देने के बाद भी अपना अऩाज नीलामी शेड्स से नहीं हटा रहे है तो मंडी प्रशासन ने ठोस एक्शन लेते हुए ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर उनसे किराया और पैनल्टी वसूलना चाहिए अब देखना यह है रबी सीजन में बढती आवक को देखते हुए जिला प्रशासन मंडी प्रशासन अनाज मंडी प्रांगण में अनाज नीलामी के लिए बनाए गए इन नीलामी शेड्स से व्यापारियों व्दारा किए गए अघोषित कब्जे को हटा पाते है या नहीं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles