zeetvबुरहानपुर – बुरहानपुर की बेटी निहारिका चौकसे का नया शो “ तुम से तुम तक “ 7 जुलाई 2025 सोमवार से प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे जी टी वी पर प्रसारित होगा lबुरहानपुर शहर का गौरव कलचुरी समाज की बिटिया छोटे शहर से मुंबई नगरी तक की उड़ान भरने वाली निहारिका संजीव चौकसे जिसने पूर्व में स्टार प्लस के ये है मोहब्बतें ,ये है चाहते, ये रिश्ता क्या कहलाता है l आदि सीरियलों में रोल करने के बाद स्टार प्लस के सीरियल “फालतू में” में मुख्य भूमिका में काम किया जो काफी हिट रहा l उसके बाद आईना सीरियल में भी मुख्य किरदार में काम किया l इसके अलावा निहारिका चौकसे मात्र 17 साल की उम्र में कई फिल्मों में भी काम किया जिसमें जानवी कपूर के साथ “मिली” नुसरत भरूचा के साथ “जनहित में जारी” ,स्वरा भास्कर के साथ “जहां चार यार “,अजय देवगन के साथ (रुद्रा) आदि फिल्मों में काम किया l इसके अलावा 16 साल की उम्र से ही कई लगभग 200 प्लस एडवरटाइजमेंट एवं कई वेब सीरीज में काम किया l इस समय निहारिका चौकसे का नया सीरियल तुमसे तुम तक ZEE TV पर आ रहा है 7 जुलाई से प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे प्रसारित होगा l इस SHOW की खास बात यह है कि इसमें हीरो शरद केलकर हैं जो कि भारत की फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है और यह वर्षों बाद फिल्म इंडस्ट्री के बाद पहली बार टीवी पर काम कर रहे हैं और यह कहानी ज़ी टीवी की प्राइम कहानी है l
इस सीरियल की महान सफलता के लिए सभी बुरहानपुर वासियों की और से बेटी निहारिका चौकसे को बहुत बहुत बधाई एवं शुभ कामनाये l