madhyapradesh की nepanagar विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अभियान को गंभीरता से लें और तय समय में कार्य पूर्ण करें।
नेपानगर नागरिक साख सहकारी समिति में हुए घोटाले की जांच एवं बकायादारों से वसूली के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संबंधित खाता धारकों को उनकी राशि लौटाने के लिए भी तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया।
विधायक दादू ने जनपद पंचायत खकनार में ग्राम पंचायत सचिवों के वेतन से की जा रही कटौती पर जनपद सीईओ को फटकार लगाई। असीरगढ़ की पहाड़ियों पर पौधारोपण न होने पर जिला वन अधिकारी पर नाराजगी जाहिर की।
इसके अलावा रायतलाई में हुए धरती आबा शिविर के निरीक्षण के दौरान देडतलई सेक्टर के इंजीनियर अरुण वानखेड़े की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उनके कार्यों की जांच के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर हर्ष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।