बुरहानपुर जिला अस्पताल की यह खबर भी जरूर पढे
खबर क्या है ?
madhyapradesh के burhanpur जिले में आयोजित कलेक्टर की जनसुनवाई में मुस्लिम समाज के लोग अपने कब्रस्तान में अवैध कॉलोनी और एक फेक्ट्री के निकासी के गंदे पानी की समस्या की शिकायत लेकर पहुंचे समाज के लोगो ने अफसरों को बताया कब्रस्तान में आ रहे गंदा पानी अब कब्रो में जा रहा है जिससे कब्रे क्षतिग्रस्त हो रहे है साथ ही जब शव यात्रा लेकर कब्रस्तान पहुंचो तो कीचड से शव के साथ लोगो के स्लिप होकर घायल होने के खतरा बना रहता है गंदे पानी की बदबु से लोग पूरे अंतिम क्रियाक्रम भी सही ढंग से नहीं कर पाते
क्या कहते है समाज के लोग
बडी संख्या में समाज के लोग कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और कब्रस्तान की लिखित में शिकायत की समाज के मोहम्मद आरिफ का कहना है कब्रस्तान में गंदा निकासी जल आने से काफी परेशानी हो रही है और यह परेशानी अब दिन प्रतिदिन बढती जा रही है प्रशासन से निवेदन है कि इस समस्या का समाधान करने की कृपा करें
क्या कहते है वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष
गणपति नाका के आगे इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर स्थित कब्रस्तान खसरा नंबर 344 जो मुस्लिम नाई बिरादरी का कब्रस्तान है एक अवैध कॉलोनाईजर ने अवैध कब्जा कर पूरी कॉलोनी का गंदा पानी निकासी कब्रस्तान में कर दी है वक्फ बोर्ड ने भी कॉलोनाईजर को नोटिस दिया है मैंने मौके पर जाकर पाईप लाईन डालने के काम को रूकवा कर समाजजनों को आज कलेक्टर साहब की जनसुनवाई में आने को कहा साथ ही एक साईजिंग फेक्ट्री संचालक भी अपने साईजिंग का केमिकल युक्त गंदे पानी की निकासी भी इसी कब्रस्तान पर लाकर छो़ड रहा है जानकारी के अऩुसार कोई ऋषि पोद्दार साईजिंग फेक्ट्री के संचालक है जिला वक्फ बोर्ड भी जिला प्रशासन से समस्या के समाधान करने का अनुरोध करूंगा
यह भी पढिए :बुरहानपुर नगर निगम का बगीचा बना पार्किंग





