खबर क्या है ?
madhyapradesh के बुरहानपुर में दो दिन पूर्व जिला अस्पताल के पास बुरहानपुर अंकलेश्वर नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर की चपेट में आने से कक्षा 11वीं की इलाज के दौरान मौत हो गयी इस हादसे के बाद विपक्षी दल कांग्रेस बीजेपी पर पूरी तरह से मुखर हो गई है हाल में कांग्रेस के नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने शहर की होनहार बेटिया की अकारण मौत पर पूरे कांग्रेस परिवार की तरफ से दुख जताया साथ ही उन्होने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि एक हफ्ते के भीतर सडको में गड्ढो की भरपाई करें अन्यथा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी
अपने जारी बयान में शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने कहा दो दिवस पूर्व एक दुखद घटना बहादुरपुर रोड सरकारी अस्पताल के समीप हुई थी जिसमें खराब खस्ताहाल सड़कों की वजह से एक बालिका की ट्रक से दुर्घटना हो गई थी। यह जानकारी बेहद ही हताशापूर्ण है कि उस पीड़ित बालिका की मृत्यु हो गई। इस बालिका का सिर्फ इतना कसूर था कि वह हमारे बुरहानपुर की जानलेवा सड़कों पर सफर कर रही थी। मैं इस मृत्यु के लिए सड़क बनाने एवं उसका रखरखाव करने वाली एजेंसी को दोषी मानता हूं, एवं रखरखाव करने वाले विभाग के संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध उचित धाराओं में मामला पंजीबद्ध करने की मांग करता हूं एवं स्पष्ट रूप से यह कह देना चाहता हूं कि आने वाले एक हफ्ते में अगर शहर की तमाम सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया गया तो प्रशासन उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे।



