SIRजिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर कार्यों का मैदानी स्तर पर लिया जायजा
swaminarayanmandirबुरहानपुर से आज की बड़ी धार्मिक खबर—भगवान स्वामिनारायण मंदिर में लक्ष्मीनारायण देव का 196वां पाटोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। गुजरात से आए सैकड़ों साधु-संत और हजारों भक्त इस भव्य उत्सव में शामिल हुए। ताप्ती नदी के पवित्र जल से लेकर 501 लीटर दूध, केसर, शक्कर, फलों के रस और इत्र से विशेष जलाभिषेक किया गया। भक्तों ने आरती-पूजन के साथ 56 भोग लगाकर दिव्यता से भरे इस पाटोत्सव को यादगार बनाया।
इस दौरान सद्गुरु शास्त्री राजेंद्र प्रसाददासजी ने मन और तन की शुद्धि पर विशेष संदेश देते हुए सत्संग और स्वच्छ भारत अभियान को अपनाने की अपील की।
मंदिर में स्थापना को हुए 196 वर्ष पूर्ण
बुरहानपुर के ऐतिहासिक स्वामिनारायण मंदिर में आज श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत समागम देखने को मिला। यह वही पवित्र स्थान है, जहां स्वामिनारायण भगवान ने स्वयं अपने हाथों से लक्ष्मीनारायण देव की मूर्ति की स्थापना की थी।
आज इस स्थान को स्थापित हुए 196 वर्ष पूर्ण हो गए, और इसी अवसर पर भक्तों द्वारा भक्त चिंतामणि ग्रंथ का पाठ किया गया।
सद्गुरु शास्त्री राजेंद्र प्रसाददासजी ने सत्संग को मन की शुद्धि का उत्तम साधन बताते हुए कहा कि तन और आसपास की शुद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को हर व्यक्ति को जीवन में शामिल करना चाहिए।
पाटोत्सव के दौरान भक्तों ने ताप्ती नदी से लाया पवित्र जल भगवान को अर्पित किया और 56 भोग लगाकर लक्ष्मीनारायण देव का 196वां पाटोत्सव—जन्मोत्सव—बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर गुजरात सहित अन्य मंदिरों से सैकड़ो की संख्या में संत मंडल और गुजरात महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से भक्त भी इस पाटोत्सव में शामिल हुए । इस समूचे कार्यक्रम का आयोजन कोठारी बृज बल्लभ दास जी शास्त्री की प्रेरणा से हुआ इस दौरान शास्त्री राजेंद्र प्रसाद दास जी ने भी अपने शब्दों से भक्तों को आशीर्वाद दिए और उनके कल्याण की कामना की
SIR एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर 7 पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी




