पहले यह खबर जरूर पढे : बुरहानपुर जिला अस्पताल की ओपीडी के सुविधा घर की दुर्गंध से मरीज परेशान
-अध्यक्ष बनते ही मनोज तारवाला ने किया अपने सोशल मंत्रिमंडल का ऐलान
खबर क्या है ?
socialnewsबुरहानपुर शहर के लेवा पाटीदार समाज भवन में रविवार को श्री बृहद गुजराती समाज ब्रह्मपुर का प्रथम सम्मेलन व नवीन कार्यकारिणी की घोषणा का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर की प्रथम नागरिक महापौर माधुरी अतुल पटेल, विशेष अतिथि पूर्व महापौर अतुल पटेल, भागवत भूषण हरिकृष्ण मुखियाजी कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश भाई श्रॉफ ने की कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी सलाहकार मंडल के सदस्य व बडी संख्या में समाजजन शामिल हुए
कार्यक्रम में क्या हुआ ?
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियो व्दारा मां सरस्वती के तेल चित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ समाज के गौरव सरदार वल्लभभाई पटेल के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश भाई श्रॉफ ने समाज के गौरवशाली इतिहास के साथ साथ वर्तमान में समाज के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में समाजजनों को जानकारी दी उनके व्दारा समाज के नवीन अध्यक्ष के रूप मे मनोज तारवाला के नाम की घोषणा की गई
नवीन अध्यक्ष मनोज तारवाला ने की अपनी कार्यकारिणी की घोषणा
नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज तारवाला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी कार्यकारिणी का भी ऐलान कर दिया मनोज तारवाला ने अपनी कार्यकारिणी और मार्गदर्शक मंडल का ऐलान किया
यह है मनोज तारवाला जी का सोशल मंत्रिमंडल……
उपाध्यक्ष श्री हेमेंद्र गोविंदी वाला, श्री राकेश भाई पटेल, श्री हरीश भाई टोपीवाला,सचिव श्री प्रशांत श्रॉफ, कोषाध्यक्ष सुनील भाई शाह,सांस्कृतिक समिति प्रमुख डॉक्टर अनिल भाई शाह ,शिक्षा समिति प्रमुख श्री नरेंद्र भाई मोदी, सदस्यता प्रमुख श्री रामकृष्ण भाई शाह
महिला अध्यक्ष श्रीमती उज्ज्वला बेन कापड़िया ,सचिव श्रीमती शीतल बेन श्रॉफ कोषाध्यक्ष श्रीमती जयाबिन शाह को मनोनीत किया
क्या कहा नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज तारवाला ने
जनवरी में वृहद गुजराती समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन करने की योजना है सुझाव आए है कि वृहद गुजराती समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाए अगर समाज के लोग तैयार होंगे और अपने बच्चों का विवाह सामूहिक विवाह समारोह में करने के लिए राजी होंगे हमारी महापौर माधुरी बेन पटेल और सरकार का सहयोग लेकर समाज का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करेंगे
क्या कहा अतिथियों ने
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर माधुरी बेन पटेल ने कहा समाजजनों को संगठित होकर लगातार समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की जरूरत है, विशेष अतिथि पूर्व महापौर अतुल भाई पटेल ने कहा समाज को आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए समाज को किस तरह आगे बढा सकते है यह हम सब की सामूहिक जवाबदारी है जिसमें हम एक साथ प्रयास करेंगे कार्यक्रम में उपस्थित भागवत भूषण श्री हरि कृष्ण मुखिया जी के द्वारानवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके दायित्व के बारे में बताते हुए समाज विकास में उनकी भूमिका को लेकर अपना आशीष वचन प्रदान किया ।कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी समाज सदस्यों के लिए सह भोज का भी आयोजन किया ।समस्त कार्यक्रम नवनियुक्त सांस्कृतिक समिति के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल भाई शाह एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रशांत भाई श्रॉफ के द्वारा किया गया।