यह खबर पढे INDIA गठबंधन से अलग हुई AAP
खबर क्या है?
sleepingprincepassesaway20 साल से एक दर्दनाक सडक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद सऊदी अरब के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस ने रविवार को आखिरकार दुनियाको अलविदा कह दिया उनका बीस साल तक कोमा में रहने के बाद इंतेकाल हो गया
पिता की पोस्ट से मिली जानकारी
स्लीपिंग प्रिंस के निधन की खबर उनके पिता खालिद बिन तलाल की एक भावुक पोस्ट पता चली पिता की पोस्ट के बाद ही स्लीपिंग प्रिंस की मौत की पुष्टि हुई
इमाम काउंसिल का बयान
स्लीपिंग प्रिंस के निधन के बाद इमाम काउंसिल ने अपने अधिकृत बयान में लिखा है कि इस दुख के मौके पर हम शाही परिवार के दुख को साझा करते है दुआ करते है अल्लाह मरहुम राजकुमार को जन्नत में स्थान दे और उनके परिवार और परिजनों को सब्र करने की ताकत अता करें
क्या था दुखद हादसा
गल्फ न्यूज के अनुसार परिवार के सबसे बडे बेटे प्रिंस अल वलीद जो कि सऊदी अरब के शाही और अरबपति प्रिंस अल वलीद बिन तलाल के भतीजे थे
15 साल की उम्र में सन 2005 में अल वलीद लंदन में मिलिट्री कैडेट के रूप में पढाई कर रहे थे इस दौरान एक भयानक कार दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर से चोंटे आई और खूब खून बह गया था इस दुर्घटना से उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और वह कोमा में चले गए थे
स्लीपिंग प्रिंस को बचाने के हर संभव किए प्रयास
पूरी दुनिया में स्लीपिंग प्रिंस के नाम से प्रसिध्द प्रिंस अल वलीद भयानक दुर्घटना के बाद 20 साल से कोमा में रहे इलाज के दौरान उनके मूवमेंट से उनके दोबारा स्वस्थ्य होने के उम्मीद बंधती थी उनके इलाज के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञ डॉक्टरों बुलाया गया था लेकिन सभी ने हार मान ली थी लेकिन उनके पिता ने हार नहीं मानी इस दौरान वह अपने बेटे का जन्मदिन भी मनाते थे
यह भी है काम की खबर : जानिए आकाशीय बिजली गिरने के क्या होते है संकेत, कैसे करें हिफाजत