indiapoliticsआम आदमी पार्टी नेताओं की नहीं जनता की पार्टी है
SIR . बुरहानुपर। भारतीय जनता पार्टी खरगोन के पुर्व जिलाध्यक्ष एंव बुरहानुपर जिले के एसआईआर प्रभारी श्री राजेन्द्र जी राठौर अपने एक दिवसीय प्रवास पर बुरहानपुर पधारे इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय पर उनका बुरहानुपर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने , एसआईआर के जिला संयोजक श्री अतुल पटेल के एसआईआर प्रभारी श्री चिंतामन महाजन,एसआईआर सह प्रभारी श्री अरुण पाटिल,जिला महामंत्री राहुल जाधव, जिला महामंत्री सुभान सिंह चौहान द्वारा स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री डॉ. मनोज माने ने इस अवसर पर खरगोन के पुर्व जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी राठौर को बुरहानपुर एवं नेपानगर विघानसभा में एसआईआर के कार्यो को लेकर विस्तार पुर्वक जानकारी प्रदान की। उन्ळोने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता बुथ स्तर पर निरंतर एसआईआर के कार्य में लगे हुवें है,उनके द्वारा फार्म भरा जाने के लिए निरंतर सहयोग किया जा रहा है जिसके कारण परिणाम अच्छे आ रहे है। जिले के जनप्रतिनिधी एवं पदाधिकारी ,कार्यकर्ता सतत कार्य में लगे हुवे है। प्रदेश भाजपा प्रवक्त्ता एवं पुर्व मंत्री, बुरहानुपर विघायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने अपने बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे एसआईआर के कार्यो को लेकर सतत शहर के वार्डो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता एवं उसकी अनिवार्यता को बताते हुवें भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम मतदाताओं को इस कार्य में तेजी लाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। एसआईआर प्रभारी श्री राजेन्द्र जी राठौर ने भी अपने उदबोधन में एसआईआर की गंभीरता एवं इसके विभिन्न पहलुओं पर अपने सारगर्भीत विचार प्रकट किए। आपने कहा कि एसआईआर के कार्य में मतदाताओं की र्फा भराए जाने में मदद करें । उन्होने जनप्रतिनिधीयों ,जिला एवं विभिन्न प्रकोष्ठो तथा मंडल पदाधिकारीयों से इस कार्या को प्राथरमिकता दिए जाने पर बल दिया। बैठक का संचालन चिंतामन महाजन द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुवें भाजपा जिला सह मिडिया प्रभारी राकेश कुमार पुर्वे ने बताया कि इस बैठक में सर्वश्री खरगोन जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र राठौर, बुरहानपुर जिला अध्यक्ष डॉक्टर मनोज माने, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी , एसआईआर के जिला संयोजक श्री अतुल पटेल के एसआईआर प्रभारी चिंतामन महाजन,एसआईआर 2 के प्रभारी अरुण पाटिल,जिला महामंत्री राहुल जाधव, जिला महामंत्री सुभान सिंह भाई, शाहपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी विरेन्द्र तिवारी, बलराज नवानी, प्रशांत पाटिल,पिछडा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष सुनिल वाद्ये,अजा मोर्चा अध्यक्ष ईश्वर चौहान,बुरहानपुर जिले के मंडल अध्यक्ष, रवि काकडे, दिपक महाजन,अमोल भगत, आकाश राकुंडे, नितिन महाजन, राजेश चारण, सुधा चौकसे एवं जिले के पदाधिकारी,प्रकोष्ठो के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।



