शिविरों के माध्यम से लाभान्वित होने पर ग्रामीणजनों में दिखाई दे रहा है उत्साह
pmo,बुरहानपुर/27 जून, 2025/- भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। 15 जून से 30 जून तक चलने वाले इन विशेष शिविरों का उद्देश्य जनजातीय वर्ग के लोगों को शासकीय सुविधाओं एवं योजनाओं से अवगत कराना साथ ही उनके क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में सुधार करना है।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम देयतरैयत, दर्यापुर, परेठा, मजगांव, रहमानपुरा, जसौंदी, जाफरपुरा, तारापाटी तथा करोली में सफलतापूर्वक शिविर आयोजित रहे। ग्रामों में शिविर का शुभारंभ माल्यार्पण के साथ किया जा रहा है। वहीं शिविरों के माध्यम से लाभान्वित होने पर ग्रामीणजनों में उत्साह भी दिखाई दे रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार अभियान अंतर्गत लगने वाले शिविरों के माध्यम से जिले में 26 जून, 2025 तक 3025 आधार कार्ड, 553 राशन कार्ड, 1032 आयुष्मान कार्ड, 365 सामग्र आईडी, 1025 जाति प्रमाण पत्र बनाये गये। इसी के साथ जनधन खाते खोलने एवं पेंशन संबंधी कार्य सहित अन्य कार्य भी किये गये।
विदित है कि, जिले में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून से 30 जून, 2025 तक विशेष शिविरों का आयोजिन किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत जिले के चयनित 116 ग्रामों में से अब तक लगभग 100 से अधिक ग्रामों में शिविर आयोजित किये जा चुके है।