खबर क्या है ?
omgबुरहानपुर नगर निगम शहर के यातायात को दुरूस्त करने के लिए नो पार्किंग झोन में खडे वाहनों को हटाने के लिए चालानी कार्यवाही कर रही है लेकिन नगर निगम कार्यालय में बना बगीचा पार्किंग में तब्दील हो गया है इस बगीचे में डोर टू डोर कलेक्शन कचरा वाहन, ट्रेक्टर ट्रॉली, पानी के टैंकर अफसरों के वाहन और नगर निगम अफसरों से मिलने के लिए आने वाले ठेकेदार आदि के वाहन भी पार्क हो रह है जानकारों व नागरिकों ने इसे अनुचित ठहराया है
हरी घास हो रही क्षतिग्रस्त
नगर निगम के बगीचे में वाहनों की पार्किंग होने से बगीचे की हरी घास पूरी तरह से खराब हो रही है बगीचे के प्रवेश व्दार पर वाहनों की आवाजाही के लिए मुरूम तक डाली गई है
क्या होना चाहिए
जानकारों और नागरिकों की मांग है कि नगर निगम के बगीचे में किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं होना चाहिए पर्यवारण की दृष्टि से इस बगीचे को मॉडल बगीचे के रूप में विकसित करना चाहिए अपने कामकाज कराने के लिए आने वाले नागरिकों के लिए इस बगीचे में उचित बैठक व्यवस्था करनी चाहिए