nimadvallyinternationalschool,बुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) burhanpur जिले में पिछले एक दशक से आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यमवर्गीय परिवारो के लिए अपने बच्चों को english medium अंग्रेजी माध्यम शिक्षित करने के लिए संस्था निमाड वैली इंटरनेशल स्कूल वरदान साबित हो रहा है जिले में स्थापित निमाड वैली इंटरनेशनल स्कू पिछले 11 साल से मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को उनके सीमित शिक्षा के बजट में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित कर उनके सपनों को पूरा करने में मददगार साबित हो रहा है
निमाड वैली इंटरनेशनल स्कूल परिचय
खंडवा रोड सईद हॉस्पीटल के पास स्थित निमाड वैली इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीद और उनके पुत्र नूर काजी ने शुरूआत की स्कूल के डायरेक्टर नूर काजी बताते है जिले के ऐसे परिवार जिनकी सीमित आय और मध्यमवर्गीय होने से उनका अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित करने का सपना सपना ही रह जाता है क्योंकि शहर में संचालित अंग्रेजी माध्यम की स्कूलो की फीस उनके बजट के अनुरूप नहीं होता था इस समस्या के समाधान के लिए हमारे व्दारा निमाड वैली इंटरनेशनल स्कूल की शुरूआत की गई जिसमें ऐसे सभी परिवारों का हमे भरपूर सहयोग मिला उन्ही के सहयोग के कारण आज संस्था निमाड वैली इंटरनेशनल स्कूल जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधीन अंग्रेजी माध्यम की स्कूल में टॉप स्कूल में शामिल हो गई है
निमाड वैली इंटरनेशनल स्कूल विशेषताए
संस्था के डायरेक्टर नूर काजी बताते है हमारे व्दारा वह समस्या सुविधाए मुहैया कराने की कोशिश की जाती है जो छात्र अपनी स्कूल में उम्मीद करता है या ऐसा माहौल जो छात्र के शिक्षा के तरफ आकर्षित करता है उन्होने बताया हमारी संस्था 3 एकड क्षेत्रफल में स्थित है शुध्द वातावरण के लिए गार्डन विकसित है जिसे देखकर छात्रों में सकारात्मकता रहे क्लास रूम की बात करें तो ग्रेनाईट निर्मित छात्रो की बैठक व्यवस्था हर क्लास रूम स्मार्ट क्लास रूम है
शिक्षण व्यवस्था
डायरेक्टर नूर काजी ने बताया हमारी स्कूल हर छात्र पर व्यक्तिगत फोकस किया जाता है इसका के लिए विशेष रूप से स्कूल की एकाडमिक डायरेक्टर आस्था राय के मार्गदर्शन में इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाती है स्कूल में 70 शिक्षक है सभी शिक्षक अपने अपने विषय में विशेषज्ञ है शिक्षक उच्च शिक्षित बीएड एमएड अऩुभवी है जिनके व्दारा शिक्षण देने से छात्रों में उत्साहवर्धन देखा जा सकता है
हमारी स्कूल में कक्षा नर्सरी से 12 वी तक शिक्षण की व्यवस्था में
कक्षा 10वीं के बाद गणित जीव विज्ञान वाणिज्य और आर्टस विषय से छात्रों को अध्यापन कराया जाता है इसके साथ ही छात्रों के खेल पर विशेष ध्यान दिया जाता है इसके लिए स्कूल में दो खेल शिक्षकों की नियुक्ती की जाती है छात्रों को पढाई के साथ साथ खेल व अन्य गतिविधिया भी कराई जाती है ताकि छात्रों को शिक्षा बोझिल महसूस ना हो शारिरीक विकास के लिए खेल सुविधा है वहीं मानसिक विकास के लिए संगीत शिक्षक की भी नियुक्ती है शिक्षा के साथ साथ छात्र संगीत की सीखते है
इसके साथ ही स्कूल में विज्ञान बेहतर प्रयोग शाला भी स्थापित की गई है ताकि विज्ञान संकाय के छात्र सैध्दांतिक ज्ञान के साथ साथ प्रायोगिक ज्ञान भी अच्छे से प्राप्त कर सके विज्ञान के मामले में उन्होने बताया पिछले 8 साल से हमारी संस्था में जिलास्तरीय विज्ञान मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है
एक शिफ्ट में होता है स्कूल का संचालन
नूर काजी ने बताया हमारी स्कूल एक शिफ्ट में सुबह से 7 बजकर 45 मिनट से दोपहर 1 बजकर 15 तक संचालित होती है छात्रो की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है स्कूल चारो तरफ से ऊंची दीवारो की बाउंड्रीवाल से घीरी हुई है स्कूल के बाहर से लेकर मैदान और हर क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है
स्कूल की भावी योजना
डायरेक्टर नूर काजी ने बताया पालको के मिलते प्रतिसाद छात्रों के विश्वास को देखते हुए अगले सत्र से स्कूल में पढाई के साथ साथ छात्रों को नीट और जेईईई जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी ताकि स्कूल में पढने वाले छात्र स्कूली पढाई साथ साथ नीट और जेईईई परीक्षाओं की तैयारी कर सके
स्कूल में एडमिशन व स्कूल भ्रमण के लिए पालक आमंत्रित
स्कूल के डायरेक्टर नूर काजी ने जिले के इच्छुक पालकों से निवेदन किया है अगर आप भी अपने बच्चों को हमारी संस्था में प्रवेश दिलाने के इच्छुक है या हमारी स्कूल में भ्रमण करना चाहते है तो स्कूल के समय में सादर आमंत्रित है