burhanpurlatestnewsमहापौर ने शहर में चल रहे निर्माणाधीन चैनेलाइजेशन नालों का किया निरीक्षण
JMC कंपनी को जल्द कार्य करने के निर्देश दिये
nagarnigamnewsबुरहानपुर:— नगर निगम महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल ने आज विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक इंदिरा कॉलोनी में स्व परमानंद गोविन्दजी वाला ऑडिटोरियम में बुलाई गई
निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने समीक्षा बैठक में
जेएमसी कंपनी को अपनी व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंध में निर्देशित किया गया जब तक के जेएमसी कंपनी द्वारा स्वच्छ पानी की सप्लाई नहीं की जाती तब तक जेएमसी कंपनी की व्यवस्था निगम द्वारा हैंड ओवर नहीं की जावेगी तथा नगर निगम द्वारा पुरानी पानी की व्यवस्था को जिसका सप्लाई उतावली पंपिंग स्टेशन से होता है वह यथावत रखने के निर्देश भी दिए गए
नगर निगम द्वारा बुधवारा चौराहे पर नाला निर्माण कार्य किया गया है वहां पर सिवरेज की लाइन अवरुद्ध होने से अस्थाई रूप से पानी की लाइन को काटा गया है सीवरेज की लाइन का प्रवाह निरंतर रूप से प्रारंभ है इसके काटने से कोई गंदा पानी पाइप लाइन में नहीं आ रहा है निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद व्यवस्था सुचारू रूप से प्रारंभ कर दी जाएगी
महापौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिन ठेकेदार द्वारा टेंडर लेने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं ऐसे ठेकेदारों को कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की सूचना जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं सूचना देने के उपरांत भी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किए जाने के निर्देश आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को दिए गए
शहरी क्षेत्र में जहां भी निर्माण कार्य प्रारंभ होता है वहां पर तीन दिवस पहले वहां पर बोर्ड लगाकर सूचना लिख दी जाए कि यहां निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा हैं इसलिए यह मार्ग आगामी दिनों तक बंद रहेगा ताकि आम जनता को आने-जाने में कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े और उनका आवागमन सुगम बना रहे
निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई
नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव,निगम के एम आई सी चेयरमैन श्रीमति संध्या राजेश शिवहरे, श्री भरत इंगले,श्री धनराज महाजन, संभाजी सगरे,अनिल विष्पुते,नितेश रोशन दलाल, एजाज असरफी निगम कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त सुश्री स्वर्णिका वर्मा,आयुक्त सहायक आयुक्त रितेश पाटीदार,कार्यालय अधीक्षक संजय शाह,सहायक यंत्री गोपाल महाजन, सचिव शाखा प्रभारी वीरेन्द्र रवाये, जन संपर्क अधिकारी हरिश मोरे निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
नवीन जलप्रदाय योजना से साफ पानी प्रदाय नहीं होने के संबंध में जानकारी
कल दिनांक 24 व 25 नवम्बर को जलावर्धन योजना से प्रदाय होने वाला पानी साफ नहीं था जिसके संबंध में नगर निगम द्वारा जलावर्धन योजना की एजेंसी MPUDC एवं JMC से इस संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त किया गया है। MPUDC द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दिनांक 24 नवंबर को बसाड़ स्थित जल शोधन संयंत्र में तकनीकी ख़राबी आने के कारण क्लीयर वाटर टैंक में रॉ वाटर मिक्स हो जाने के कारण प्रदाय किया गया पानी की ट्रबिडिटी अधिक थी। इस परिस्थिति को देखते हुए कंपनी को उक्त तकनीकी समस्या को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। कंपनी द्वारा संयंत्र में आयी तकनीकी ख़राबी को ठीक करके सभी पानी की टंकियों व डिस्ट्रीब्यूशन लाइन को साफ कराया जा रहा है। इस कार्य के कारण आज दिनांक 25 नवंबर को जलापूर्ति में विलंब होगा और जिन क्षेत्रों में आज जलापूर्ति नहीं हो सकेगी वहाँ कल सुबह जलापूर्ति की जाएगी। नागरिकों को पेयजल आपूर्ति में हुई असुविधा के लिए नगर निगम द्वारा खेद व्यक्त किया गया है।
burhanpurbuisnessnewsसीसीआई खरीदेगा बुरहानपुर के किसानों की कपास-अर्चना चिटनिस



