Tuesday, January 27, 2026
Burhānpur
scattered clouds
22.3 ° C
22.3 °
22.3 °
45 %
2kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
33 °
Sat
27 °

MPCRIMEबुरहानपुर की खकनार पुलिस ने घेराबंदी कर दो हथियार तस्करों को धऱदबोचा

mppoliceथाना यातायात मीटिंग हॉल में फ्यूल एसोसिएशन,पेट्रोल पंप एवं होटल/ढाबा संचालकों की बैठक संपन्न।

– पकडे गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र के पूना के कुख्यात अपराधी निकले

 

MPCRIMEबुरहानपुर () जिले की खकनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को 4 देशी पिस्टल के साथ धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है पकडे गए आरोपी महाराष्ट्र के पूना के निवासी है और कुख्यात आरोपी है पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रूपए कीमत की 4 हस्तनिर्मित देशी अवैध पिस्टल बरामद की है जिसका बाजार मुल्य 1 लाख रूपए आंका गया है आरोपियों के खिलाफ आर्म्स् एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है
पुलिस थाना खकनार के टीआई अभिषेक जाधव ने बताया बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार व्दारा जिले के सभी पुलिस थानों को अवैध रूपए हथियार क्रय विक्रय व तस्करी के विरूधद अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए है इस अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति उतावली नदी की पुलिया के पास महादेव मंदिर के पास अवैध रूप से पिस्टल लेकर खडे हुए है सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपियों को धरदबोचा और उनके कब्जे से 4 हस्तनिर्मित अवैध देशी पिस्टल बरामद की जिसका बाजार मुल्य 1 लाख रूपए आंका गया है
। आरोपीयो के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 541//2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपी साहिल व रामेश्वर आद्तन बदमाश है जिनके विरुध्द कई अपराध पंजीबध्द है।
पकडे गए अवैध हथियार तस्करों को ट्रेक रिकॉर्ड़

आरोपी – साहिल पिता अशोक राजपुत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मंगलवा पेठ थाना फरसखाना जिला पुणे महाराष्ट्र

जिसके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध है।

1.अप. क्र. 137/19 धारा 363 भादवि थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

2. अप. क्र. 154/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 135,37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

3 .अप. क्र. 208/19 धारा 363 भादवि थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

4.अप. क्र. 443/19 धारा 25(4) आर्म्स एक्ट, 141, 142, 144,148,149,268,427 भादवि थाना शिवाजी नगर, पुणे, महाराष्ट्र

5 .अप. क्र. 448/19 धारा 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना शिवाजी नगर, पुणे, महाराष्ट्र

6.अप. क्र. 560/20 धारा323,324,504 भादवि व धारा 37(1),37(3) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

7.अप. क्र. 584/20 धारा 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

8 .अप. क्र. 25/21 धारा 25,3 आर्म्स एक्ट, 135,142,37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

आरोपी – रामेश्वर पिता लक्ष्मण करे जाति धनगर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गोकुल नंगर लेन नं. 07 थाना कोडवा, पुणे महाराष्ट्र

जिसके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध है।

1.अप. क्र. 126/21 धारा 143 भादवि, धारा 135, 37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना शकर नगर, पुणे, महाराष्ट्र

2 .अप. क्र. 419/21 धारा 51(B) आपदा प्रबंधन एक्ट, धारा143,147,188,269,308,353 भादवि, महाराष्ट्र कोविड 19 एक्ट 11, धारा 37(1),37(3) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना भारती विद्यापिठ, पुणे, महाराष्ट्र

जप्त समाग्री:

आरोपीयो के कब्जे से 04 अवैध देशी पिस्टल किमती 1 लाख रुपये जप्त की गई।

महत्वपूर्ण भूमिका:

निरीक्षक अभिषेक जाधव, प्रआर 277 राजकुमार वर्मा , प्रआर 350 सत्यभानसिह , प्रआर 272 सतीश सुर्यवंशी ,प्रआर 464 अमित अवस्थी ,आर 311 सुनिल धुर्वे ,आर. 132 जितेन्र्द चौहान, आर. 73 खुमसिंह नार्वे, आर.83 सबलसिंह , आर. 33 विजेन्द्र देवल्ये ,आर 70 अनिल डावर, की सराहनीय भूमिका रही।

mpcrimeखकनार पुलिस को चोरी के प्रकरण मे मिली बड़ी सफलता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

MPCRIMEबुरहानपुर की खकनार पुलिस ने घेराबंदी कर दो हथियार तस्करों को धऱदबोचा

mppoliceथाना यातायात मीटिंग हॉल में फ्यूल एसोसिएशन,पेट्रोल पंप एवं होटल/ढाबा संचालकों की बैठक संपन्न।

– पकडे गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र के पूना के कुख्यात अपराधी निकले

 

MPCRIMEबुरहानपुर () जिले की खकनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को 4 देशी पिस्टल के साथ धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है पकडे गए आरोपी महाराष्ट्र के पूना के निवासी है और कुख्यात आरोपी है पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रूपए कीमत की 4 हस्तनिर्मित देशी अवैध पिस्टल बरामद की है जिसका बाजार मुल्य 1 लाख रूपए आंका गया है आरोपियों के खिलाफ आर्म्स् एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है
पुलिस थाना खकनार के टीआई अभिषेक जाधव ने बताया बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार व्दारा जिले के सभी पुलिस थानों को अवैध रूपए हथियार क्रय विक्रय व तस्करी के विरूधद अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए है इस अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति उतावली नदी की पुलिया के पास महादेव मंदिर के पास अवैध रूप से पिस्टल लेकर खडे हुए है सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपियों को धरदबोचा और उनके कब्जे से 4 हस्तनिर्मित अवैध देशी पिस्टल बरामद की जिसका बाजार मुल्य 1 लाख रूपए आंका गया है
। आरोपीयो के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 541//2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपी साहिल व रामेश्वर आद्तन बदमाश है जिनके विरुध्द कई अपराध पंजीबध्द है।
पकडे गए अवैध हथियार तस्करों को ट्रेक रिकॉर्ड़

आरोपी – साहिल पिता अशोक राजपुत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मंगलवा पेठ थाना फरसखाना जिला पुणे महाराष्ट्र

जिसके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध है।

1.अप. क्र. 137/19 धारा 363 भादवि थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

2. अप. क्र. 154/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 135,37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

3 .अप. क्र. 208/19 धारा 363 भादवि थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

4.अप. क्र. 443/19 धारा 25(4) आर्म्स एक्ट, 141, 142, 144,148,149,268,427 भादवि थाना शिवाजी नगर, पुणे, महाराष्ट्र

5 .अप. क्र. 448/19 धारा 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना शिवाजी नगर, पुणे, महाराष्ट्र

6.अप. क्र. 560/20 धारा323,324,504 भादवि व धारा 37(1),37(3) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

7.अप. क्र. 584/20 धारा 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

8 .अप. क्र. 25/21 धारा 25,3 आर्म्स एक्ट, 135,142,37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

आरोपी – रामेश्वर पिता लक्ष्मण करे जाति धनगर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गोकुल नंगर लेन नं. 07 थाना कोडवा, पुणे महाराष्ट्र

जिसके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध है।

1.अप. क्र. 126/21 धारा 143 भादवि, धारा 135, 37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना शकर नगर, पुणे, महाराष्ट्र

2 .अप. क्र. 419/21 धारा 51(B) आपदा प्रबंधन एक्ट, धारा143,147,188,269,308,353 भादवि, महाराष्ट्र कोविड 19 एक्ट 11, धारा 37(1),37(3) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना भारती विद्यापिठ, पुणे, महाराष्ट्र

जप्त समाग्री:

आरोपीयो के कब्जे से 04 अवैध देशी पिस्टल किमती 1 लाख रुपये जप्त की गई।

महत्वपूर्ण भूमिका:

निरीक्षक अभिषेक जाधव, प्रआर 277 राजकुमार वर्मा , प्रआर 350 सत्यभानसिह , प्रआर 272 सतीश सुर्यवंशी ,प्रआर 464 अमित अवस्थी ,आर 311 सुनिल धुर्वे ,आर. 132 जितेन्र्द चौहान, आर. 73 खुमसिंह नार्वे, आर.83 सबलसिंह , आर. 33 विजेन्द्र देवल्ये ,आर 70 अनिल डावर, की सराहनीय भूमिका रही।

mpcrimeखकनार पुलिस को चोरी के प्रकरण मे मिली बड़ी सफलता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Latest Articles

MPCRIMEबुरहानपुर की खकनार पुलिस ने घेराबंदी कर दो हथियार तस्करों को धऱदबोचा

mppoliceथाना यातायात मीटिंग हॉल में फ्यूल एसोसिएशन,पेट्रोल पंप एवं होटल/ढाबा संचालकों की बैठक संपन्न।

– पकडे गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र के पूना के कुख्यात अपराधी निकले

 

MPCRIMEबुरहानपुर () जिले की खकनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को 4 देशी पिस्टल के साथ धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है पकडे गए आरोपी महाराष्ट्र के पूना के निवासी है और कुख्यात आरोपी है पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रूपए कीमत की 4 हस्तनिर्मित देशी अवैध पिस्टल बरामद की है जिसका बाजार मुल्य 1 लाख रूपए आंका गया है आरोपियों के खिलाफ आर्म्स् एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है
पुलिस थाना खकनार के टीआई अभिषेक जाधव ने बताया बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार व्दारा जिले के सभी पुलिस थानों को अवैध रूपए हथियार क्रय विक्रय व तस्करी के विरूधद अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए है इस अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति उतावली नदी की पुलिया के पास महादेव मंदिर के पास अवैध रूप से पिस्टल लेकर खडे हुए है सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपियों को धरदबोचा और उनके कब्जे से 4 हस्तनिर्मित अवैध देशी पिस्टल बरामद की जिसका बाजार मुल्य 1 लाख रूपए आंका गया है
। आरोपीयो के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 541//2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपी साहिल व रामेश्वर आद्तन बदमाश है जिनके विरुध्द कई अपराध पंजीबध्द है।
पकडे गए अवैध हथियार तस्करों को ट्रेक रिकॉर्ड़

आरोपी – साहिल पिता अशोक राजपुत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मंगलवा पेठ थाना फरसखाना जिला पुणे महाराष्ट्र

जिसके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध है।

1.अप. क्र. 137/19 धारा 363 भादवि थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

2. अप. क्र. 154/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 135,37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

3 .अप. क्र. 208/19 धारा 363 भादवि थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

4.अप. क्र. 443/19 धारा 25(4) आर्म्स एक्ट, 141, 142, 144,148,149,268,427 भादवि थाना शिवाजी नगर, पुणे, महाराष्ट्र

5 .अप. क्र. 448/19 धारा 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना शिवाजी नगर, पुणे, महाराष्ट्र

6.अप. क्र. 560/20 धारा323,324,504 भादवि व धारा 37(1),37(3) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

7.अप. क्र. 584/20 धारा 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

8 .अप. क्र. 25/21 धारा 25,3 आर्म्स एक्ट, 135,142,37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

आरोपी – रामेश्वर पिता लक्ष्मण करे जाति धनगर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गोकुल नंगर लेन नं. 07 थाना कोडवा, पुणे महाराष्ट्र

जिसके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध है।

1.अप. क्र. 126/21 धारा 143 भादवि, धारा 135, 37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना शकर नगर, पुणे, महाराष्ट्र

2 .अप. क्र. 419/21 धारा 51(B) आपदा प्रबंधन एक्ट, धारा143,147,188,269,308,353 भादवि, महाराष्ट्र कोविड 19 एक्ट 11, धारा 37(1),37(3) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना भारती विद्यापिठ, पुणे, महाराष्ट्र

जप्त समाग्री:

आरोपीयो के कब्जे से 04 अवैध देशी पिस्टल किमती 1 लाख रुपये जप्त की गई।

महत्वपूर्ण भूमिका:

निरीक्षक अभिषेक जाधव, प्रआर 277 राजकुमार वर्मा , प्रआर 350 सत्यभानसिह , प्रआर 272 सतीश सुर्यवंशी ,प्रआर 464 अमित अवस्थी ,आर 311 सुनिल धुर्वे ,आर. 132 जितेन्र्द चौहान, आर. 73 खुमसिंह नार्वे, आर.83 सबलसिंह , आर. 33 विजेन्द्र देवल्ये ,आर 70 अनिल डावर, की सराहनीय भूमिका रही।

mpcrimeखकनार पुलिस को चोरी के प्रकरण मे मिली बड़ी सफलता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

MPCRIMEबुरहानपुर की खकनार पुलिस ने घेराबंदी कर दो हथियार तस्करों को धऱदबोचा

mppoliceथाना यातायात मीटिंग हॉल में फ्यूल एसोसिएशन,पेट्रोल पंप एवं होटल/ढाबा संचालकों की बैठक संपन्न।

– पकडे गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र के पूना के कुख्यात अपराधी निकले

 

MPCRIMEबुरहानपुर () जिले की खकनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को 4 देशी पिस्टल के साथ धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है पकडे गए आरोपी महाराष्ट्र के पूना के निवासी है और कुख्यात आरोपी है पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रूपए कीमत की 4 हस्तनिर्मित देशी अवैध पिस्टल बरामद की है जिसका बाजार मुल्य 1 लाख रूपए आंका गया है आरोपियों के खिलाफ आर्म्स् एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है
पुलिस थाना खकनार के टीआई अभिषेक जाधव ने बताया बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार व्दारा जिले के सभी पुलिस थानों को अवैध रूपए हथियार क्रय विक्रय व तस्करी के विरूधद अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए है इस अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति उतावली नदी की पुलिया के पास महादेव मंदिर के पास अवैध रूप से पिस्टल लेकर खडे हुए है सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपियों को धरदबोचा और उनके कब्जे से 4 हस्तनिर्मित अवैध देशी पिस्टल बरामद की जिसका बाजार मुल्य 1 लाख रूपए आंका गया है
। आरोपीयो के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 541//2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपी साहिल व रामेश्वर आद्तन बदमाश है जिनके विरुध्द कई अपराध पंजीबध्द है।
पकडे गए अवैध हथियार तस्करों को ट्रेक रिकॉर्ड़

आरोपी – साहिल पिता अशोक राजपुत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मंगलवा पेठ थाना फरसखाना जिला पुणे महाराष्ट्र

जिसके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध है।

1.अप. क्र. 137/19 धारा 363 भादवि थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

2. अप. क्र. 154/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 135,37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

3 .अप. क्र. 208/19 धारा 363 भादवि थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र

4.अप. क्र. 443/19 धारा 25(4) आर्म्स एक्ट, 141, 142, 144,148,149,268,427 भादवि थाना शिवाजी नगर, पुणे, महाराष्ट्र

5 .अप. क्र. 448/19 धारा 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना शिवाजी नगर, पुणे, महाराष्ट्र

6.अप. क्र. 560/20 धारा323,324,504 भादवि व धारा 37(1),37(3) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

7.अप. क्र. 584/20 धारा 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

8 .अप. क्र. 25/21 धारा 25,3 आर्म्स एक्ट, 135,142,37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र

आरोपी – रामेश्वर पिता लक्ष्मण करे जाति धनगर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गोकुल नंगर लेन नं. 07 थाना कोडवा, पुणे महाराष्ट्र

जिसके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध है।

1.अप. क्र. 126/21 धारा 143 भादवि, धारा 135, 37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना शकर नगर, पुणे, महाराष्ट्र

2 .अप. क्र. 419/21 धारा 51(B) आपदा प्रबंधन एक्ट, धारा143,147,188,269,308,353 भादवि, महाराष्ट्र कोविड 19 एक्ट 11, धारा 37(1),37(3) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना भारती विद्यापिठ, पुणे, महाराष्ट्र

जप्त समाग्री:

आरोपीयो के कब्जे से 04 अवैध देशी पिस्टल किमती 1 लाख रुपये जप्त की गई।

महत्वपूर्ण भूमिका:

निरीक्षक अभिषेक जाधव, प्रआर 277 राजकुमार वर्मा , प्रआर 350 सत्यभानसिह , प्रआर 272 सतीश सुर्यवंशी ,प्रआर 464 अमित अवस्थी ,आर 311 सुनिल धुर्वे ,आर. 132 जितेन्र्द चौहान, आर. 73 खुमसिंह नार्वे, आर.83 सबलसिंह , आर. 33 विजेन्द्र देवल्ये ,आर 70 अनिल डावर, की सराहनीय भूमिका रही।

mpcrimeखकनार पुलिस को चोरी के प्रकरण मे मिली बड़ी सफलता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles