burhanpurbreakingnews बुरहानपुर में SIR के काम में लापरवाही बरतने पर एक्शन
mpbjpबुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा के ग्राम भावसा में आयोजित एसआईआर (Special Summary Revision) संबंधी बैठक में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया लोकतंत्र की सुरक्षा और मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूर्ण निष्ठा और तत्परता के साथ इस अभियान को सफल बनाएं, ताकि वास्तविक मतदाताओं के नाम सूची में सुरक्षित रहें और कोई पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न हो।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण में सहयोग करें। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम जोड़ने, विवाह के बाद परिवार में शामिल नए सदस्यों तथा रोजगार के लिए यहां रह रहे नागरिकों की सहायता करना इस अभियान की प्राथमिकता है। चिटनिस ने स्पष्ट किया कि एसआईआर को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम फैलाने की आवश्यकता नहीं है, यह किसी का नाम हटाने का अभियान नहीं बल्कि मतदाता सूची को सही एवं विश्वसनीय बनाने की प्रक्रिया है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कुछ लोग एसआईआर को लेकर गलत धारणाएँ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि इसका मकसद है कि मतदाता सूची में केवल उन्हीं लोगों के नाम दर्ज रहें जो वास्तव में पात्र हैं और कोई भी वास्तविक मतदाता किसी त्रुटि के कारण सूची से बाहर न हो। यदि किसी नागरिक का नाम दो स्थानों पर दर्ज पाया जाता है, तो तय प्रक्रिया के अनुसार बीएलओ और निर्वाचन आयोग को जानकारी देकर उसे सही किया जाए।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि गांव-गांव, घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें और असत्य प्रचार करने वालों को तथ्यात्मक जवाब दें। यह अभियान 4 दिसंबर तक जारी रहेगा और इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता की सहभागिता लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करेगी।
बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



