पढिये madhyapradesh इस जिले में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के पहले कार्यक्रम में हुई गुटबाजी की बोवनी
खबर क्या है ?
madhyapradeshखंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय की सलाहकारी समिति की बैठक में शामिल हुए बैठक में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने खंडवा बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र की समृध्द सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासक स्थलों देशभर के पर्यटको से जोडने का विषय प्रमुखता से रखा
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बैठक में बताया खंडवा नगर और आसपास के क्षेत्रों में स्थित ओंकारेश्वर, चार कुंड, असीरगढ़ का किला, कुंडी भंडारा, राजा जयसिंह की छतरी, जैन मंदिर बहादरपुर, राम झरोखा मंदिर, कबीर मंदिर, स्वामी नारायण मंदिर, जयंती माता मंदिर, पेशवा बाजीराव (प्रथम) का स्मारक, हनुमंतिया टापू जैसे ऐतिहासिक स्थल हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं।
उन्होने कहा यह स्थल न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इनकी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिकता देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं।
बैठक में सांसद पाटील ने मांग रखी कि इन पर्यटन स्थलों के संरक्षण, विकास और विश्व स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए कोई विशेष परियोजना चलाई जाए। साथ ही, केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे ‘स्वदेश दर्शन’ और ‘प्रसाद योजना’ के अंतर्गत इन स्थलों को शामिल किया जाए।
पर्यटन का विकास न केवल क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में सहायक होगा, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। यह हमारे युवाओं को अपने ही क्षेत्र में काम करने का अवसर देगा।
flaghoistingबुरहानपुर में पांच साल बाद प्रदेश का कोई मंत्री करेंगा ध्वजारोहण



