यह खबर भी जरूर पढे – madhyapradesh इस सांसद के प्रयासो से मोदी सरकार ने मंजूर की राशी
खबर क्या है ?
madhyapradeshबुरहानपुर के उपनगर लालबाग स्थित एनटीसी की बुरहानपुर ताप्ती मिल प्रबंधन ने अपने श्रमिको का नवंबर व दिसंबर 2024 का बकाया वेतन जारी कर दिया है अभी भी श्रमिको का 7 माह का वेतन बकाया है गौरतलब है वेतन भुगतान को लेकर बुरहानपुर के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने श्रमिक हित में पिछले दिनों ताप्ती मिल पहुंचकर जीएम कक्ष में घंटो गांधीगिरी की थी उसके नतीजे में अब मिल प्रबंधन ने बकाया दो माह का वेतन जारी किया है ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या ने कहा है वह आगे भी इसी तरह मजदूरों के हक की लडाई लडते रहेंगे
इस निर्णय से न केवल मजदूरों और उनके परिवारों को आर्थिक राहत मिली है, बल्कि लंबे समय बाद उनके चेहरों पर मुस्कान भी लौटी है। सभी मजदूर भाइयों ने हर्षोल्लास के साथ शेर भैया का आभार व्यक्त किया और उन्हें अपना सच्चा हितैषी बताया।
शेर भैया की लगातार कोशिशों से आया यह निर्णय मजदूर वर्ग के संघर्ष और उनके हक़ की जीत के रूप में देखा जा रहा है। यह केवल एक शुरुआत है.. आगे भी मजदूरों के अधिकारों और न्याय की लड़ाई पूरी ताक़त के साथ जारी रहेगी। शेर भैया ने आश्वस्त किया है कि मजदूर वर्ग का हर संघर्ष उनके साथ मिलकर लड़ा जाएगा।



