खबर क्या है ?
madhyapradesh के खंडवा बुरहानपुर के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयासों से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना के तहत बुरहानपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग को 26 लाख 24 हजार 568 रूपए की राशी जारी हुई है सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बताया इस योजना का उद्देश्य देश में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है इस राशि से जिले में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक स्थापित कर स्वास्थ्य से जुडी अन्य सुविधाएं जैसे आईसीयू, एचडीयू ,आइसोलेशन वार्ड एवं रूम, ओटी, एलडीआर रूम, न्यूबॉर्न केयर कॉर्नर, जांच आदि उपलब्ध कराई जाएंगी।
सांसद पाटील ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी की चुनौती के लिए अस्पतालों को तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2021-22 में पीएम अभीम योजना शुरू की थी । इसमें आधारभूत ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार पैसे देती है। इस योजना अंतर्गत बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग को मिली राशि के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है



