madhyapradesh के burhanpur जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत 30 जून, 2025 को चाइल्ड प्रोटेक्शन पॉलिसी, बाल श्रम, पॉक्सों, किशोर न्याय अधिनियम, बच्चों से जुडे अन्य कानून पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित रही। इस दौरान हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमन अंतर्गत महिला स्वावलम्बन, महिला जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई। पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 39 के तहत सपोर्ट पर्सन (सहायक व्यक्ति) का पैनल तैयार किया गया है एवं उन्हंे उनके कार्य एवं महत्ता बताई गई।
कार्यशाला में बच्चों की सतत् विकास प्रक्रिया को मजबूत करना तथा परिवार आधारित देखभाल करने के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि श्रीमती भारती अवास्या एवं सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विजय सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य योजना का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान परियोजना अधिकारी श्री महेश मेहरा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्यगण, श्री संदीप शर्मा, किशोर न्याय बोर्ड, सपोर्ट पर्सन, पर्यवेक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग एवं जिला बाल संरक्षण समिति, श्री महेश खातरकर, श्री अयज मोहरे सहित अन्य उपस्थित रहे
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
बुरहानपुर/01 जुलाई, 2025/- सोमवार को कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण समिति एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित रही। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत प्रथम त्रैमास में की गई गतिविधियों एवं कार्याे की समीक्षा करते हुए कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृति एवं चाईल्ड ट्रैफिकिंग रोकथाम करने के निर्देश दिये। वहीं स्पांसरशिप योजना अंतर्गत पात्र बच्चों का चिन्हंाकन करने के भी निर्देश दिये। बैठक में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विजय सिंह सोलंकी, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पुलिस विभाग, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला बाल संरक्षण इकाई सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।