madhyapradesh के burhanpur जिले में खाद्य मंत्री गोविंद राजपुत के आदेश के बाद भी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंपो की जांच शुरू नहीं की है
गौरतलब है पिछले दिनों रतलाम में सीएम के काफिले में शामिल होने वाले चार पहिया वाहनों में पेट्रोल पंप से डीजल भराने के बाद भी सभी गाडिया बंद हो गई थी जिससे हडकंप मच गया था हालांकि पेट्रोल पंप का पंचनामा बनाकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया था इसके बाद पूरे प्रदेश में शासन की किरकिरी होने के बाद आनन फानन में खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने सभी कलेक्टरों व खाद्य विभाग को पत्र लिखकर सभी जिलों में पेट्रोल पंपों की जांच शुरू करने के आदेश दिए है
इस आदेश के बाद प्रदेश के कई जिलों में जांच अभियान शुरू हो गया है लेकिन अबतक बुरहानपुर जिले में खाद्य विभाग ने जांच अभियान नहीं शुरू किया है
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अऩुसार विभाग में अफसरों के नहीं होने के कारण यह अभियान शुरू नहीं हो सका लेकिन जल्द ही जांच अभियान शुरू किया जाएगा
औपचारिक ना हो जांच
नागरिकों व उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से यह मांग की है कि जिले में पेट्रोल पंपो की जांच महज औपचारिकता ना रहे बल्कि सभी पेट्रोल पंपो की बारिकी से जांच की जाए ताकि शहर के पेट्रोल डीजल उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाला और सही माप में ईंधन मिल सके उपभोक्ताओं ने यह भी मांग कि है कि नाप तौल विभाग व्दारा सभी पेट्रोल पंपो के ईलेक्ट्रॉनिक डीवाईस की भी जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि पेट्रोल पंप ग्राहकों को सही माप में डीजल पेट्रोल वितरण कर रहा
जिले में संचालित बायोडीजल दुकानों की भी हो जांच
नागरिकों ने यह भी मांग कि है कि जिले में कई स्थानों पर खुलेआम और गोपनीय रूप से बायोडीजल बेचा जा रहा है इन बायोडीजल की दुकानों की भी जांच की जाए कि यह दुकाने अनुमति प्राप्त है या नहीं अगर अनुमति प्राप्त बायोडीजल की दुकानें संचालित हो रही है तो यह तय नियमों और सुरक्षा मानको का पालन हो रहा है या नहीं
बुरहानपुर बिजनेस न्यूज ने इससे पहले प्रकाशित किया था कि जिले में बायोडीजल की दुकाने संचालित हो रही है यह दुकाने अनुमति प्राप्त है या नहीं यह बात खाद्य आपूर्ति विभाग सार्वजनिक करें लेकिन विभाग की तरफ से इस तरह का कोई सार्वजनिक बात सामने नहीं आई