- swaminarayanmandirजल यात्रा निकालकर ताप्ती के जल सहित 5 नदियों और फलों, शहद,केसर ,501 लीटर दूध से किया अभिषेक
- सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से मिली सौगात
– असीरगढ़ के प्राचीन महादेव मंदिर की बाउंड्रीवॉल, राजा जयसिंह की छतरी व आहुखाना में भी होंगे विभिन्न कार्य
goodnewsबुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से जिले की ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व वाली धरोहरो के जीर्णोद्धार के लिए केन्द्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा लगभग 2 करोड से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है। इस राशि में असीरगढ के प्राचीन महादेव मंदिर की बांउड्रीवॉल का निर्माण, राजा जयसिंह की छतरी तथा आहुखाना में जीर्णोद्धार व सौदर्यीकरण आदि के कार्य होगे। सांसद के प्रयास से 9 करोड की राशि से मोहना संगम धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हुआ है। वही ऐतिहासिक महत्व वाली धरोहरों के पहुॅच मार्ग निर्माण के प्रयास भी तेज हो गये है जल्द ही यह सौगात भी मिलने जा रही है।
परिसर होंगा संरक्षित
ग्राम असीरगढ के धुलकोट मार्ग पर स्थित प्राचीन महादेव मंदिर की बाउड्रीवाल के निर्माण के लिए लगभग 80 लाख की राशि स्वीकृत होकर टेंडर भी जारी हो गये है। यहॉ रिटर्निंग वॉल के साथ ही बाउड्रीवाल का निर्माण होने से परिसर को संरक्षित किया जा सकेगा आने वाले समय में यहॉ गार्डन भी विकसित करने के प्रयास किये जायेंगे।
पर्यटकों के लिए बढ़ेंगी सुविधाए
प्राचीन कलाकृतियो का बेजोड नमूना राजा जयसिंह की छतरी के जीर्णोद्धार के लिए 70 लाख की राशि से जर्जर छज्जो का निर्माण, इमारत के पत्थरो में क्रेक रिपेयरिंग, छत का लाईम कॉन्क्रीट, डोम के पत्थरो की रिपेरिंग के साथ ही पाथवे का निर्माण भी होगा। इन निर्माण कार्यो का उद्देश्य पर्यटको की सुविधा बढाना है।
कैनल बनेंगी गार्डन होगा विकसित
आहुखाना के जीर्णोद्धार के लिए 60 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। इस राशि से यहॉ जर्जर हुई कैनल को पुनः बनाया जायेगा, दोनो पानी के टेंक की रिपेयरिंग, इमारत का प्लास्टर के साथ ही गार्डन को विकसित किया जायेगा। सासंद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की सभी धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व वाली धरोहरो को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सतत् प्रयास जारी है। इन धरोहरो के विकसित होने से देश-विदेश से आने वाले पर्यटको में इजाफा होगा वही स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर भी बढेगे। कई धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व वाली धरोहरो के पहुॅच मार्ग जर्जर हो गये है इसके निर्माण के लिए भी स्वदेश दर्शन योजना अंतर्गत स्वीकृति के प्रयास निरंतर जारी है जल्द ही यह सौगात भी मिलेगी। इन धरोहरो के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत हुई राशि के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभारी हूॅ।
burhanpurbuisnessnewsसीसीआई खरीदेगा बुरहानपुर के किसानों की कपास-अर्चना चिटनिस



