madhyapraseh के बुरहानपुर शहर में बिजली वितरण कंपनी द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते रविवार 29 जून को शहर के कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने मीडिया में दी।
उन्होंने बताया कि 11 केवी कलेक्ट्रेट फीडर पर सुबह 8 से 10 बजे तक रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय, सिविल लाईन निवास, जिला न्यायालय क्षेत्र, जज बंगला, एसपी और कलेक्टर निवास, जिला पंचायत कार्यालय और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इसके अलावा 11 केवी सीके ग्रीन्स फीडर पर भी सुबह 8 से 11 बजे तक रखरखाव कार्य होगा। इस दौरान सीके ग्रीन्स कॉलोनी, चाणक्यपुरी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कार्य की प्रगति के अनुसार बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे संबंधित समयावधि में बिजली की निर्बाध आवश्यकता वाले कार्य पहले ही निपटा लें।