doctorday,बुरहानपुर (हेल्थ रिपोर्टर ) 1 जुलाई को हर साल पुरी दुनिया में डॉक्टर डे मनाया जाता है इस दिन समाज के व्दारा डॉक्टरों का सम्मान किया जाता है और समाज ने अपने डॉक्टरों को सम्मान इस दिन जरूर करना चाहिए शहर के समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संस्थाओ से जुडे हुए अता उल्ला खान ने 1 जुलाई डॉक्टर डे पर खंडवा रोड स्थित सईदा हॉस्पीटल के नैदानिक चिकित्सा अनुसंधान ईकाई में पहुंचकर यहां पदस्थ डॉक्टरों व स्टाफ का सम्मान किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी अता उल्ला खान ने कहा *नैदानिक चिकित्सा अनुसंधान ए बुरहानपुर नेतृत्व ,सेवा और अनुशासन की पहचान है। पूरी टीम ऊर्जा और कुशलता की प्रतीक है । मैं कई वर्षों से इस इकाई का हिस्सा रहा हूं मरीज के रूप में या अन्य कार्यक्रम हो मुझे हमेशा हर कर्मचारी और अधिकारी जोश और अपनत्व की भावना के साथ मिलता है। यह कार्यक्रम डॉक्टर के योगदान और सम्मान देने के लिए मनाया जा रहा है आपके द्वारा कहा गया कि समाज में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है वह अपना जीवन मरीजों की भलाई के लिए समर्पित करते हैं।
आपके द्वारा इकाई के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ और फूल मालाओं से स्वागत किया गया
इकाई की प्रभारी और अनुसंधान अधिकारी डॉक्टर यासमीन फातिमा ने अपने आभार संबोधन में कहा कि यह सेवा सम्मान और सत्कार यह एहसास दिलाता है कि हम अपने कार्यों को पूर्ण संयोजन और संकल्प के साथ पूरा कर पा रहे हैं। यह सम्मान हमें अपने किए गए कार्यों के प्रति ऊर्जा को आगे बढ़ता है नैदानिक चिकित्सा अनुसंधान एकक आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करता है।
इस अवसर पर नैदानिक चिकित्सा अनुसंधान एकक बुरहानपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित था।